चंद्रकांत/बक्सर: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय बाल विवाह की बड़ी साजिश नाकाम हो गई, जब ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से 14 साल की नाबालिग लड़की की 35 वर्षीय युवक से शादी रोकी गई. राजस्थान से बारात लेकर आए परिवार की योजना थी कि एक नाबालिग लड़की से अपने अधेड़ उम्र के बेटे की शादी करा लें, लेकिन ग्रामीणों को उम्र को लेकर संदेह हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें लड़की की उम्र 18 साल से कम पाई गई. जिसके बाद विवाह रुकवाया गया.

बारातियों लौटना पड़ा वापस

जानकारी के अनुसार जैसे ही ग्रामीणों ने बाल विवाह होता देख तुरंत औद्योगिक थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों से पूछताछ की और दस्तावेज की जांच की. लड़की की उम्र लगभग 14 वर्ष निकली, जबकि दूल्हे की उम्र करीब 35 साल थी, ऐसे में पुलिस ने शादी को रुकवाया और लड़की को महिला अल्पावास भेज दिया. राजस्थान से आए बारातियों को गांव छोड़कर वापस लौटना पड़ा.

विवाह के नाम पर करते है संपर्क 

लड़के के परिजनों का कहना है कि उन्हें लड़की की उम्र 19 वर्ष बताई गई थी, लेकिन बारात आने के बाद हकीकत सामने आई. सूत्रों का कहना है कि राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में बेटियों की कमी के चलते वहां के कई परिवार बिहार-झारखंड जैसे राज्यों के गरीब इलाकों में विवाह के नाम पर संपर्क करते हैं. कई मामलों में यह केवल दिखावा होता है और इसके पीछे ठगी, मानव तस्करी या शोषण की साजिश छिपी होती है.

उम्र के बारे में दी गई गलत जानकारी 

पिछले वर्षों में नगर और इटाढ़ी थाना क्षेत्र में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें शादी के नाम पर लड़कियों को बाहर ले जाकर बेच दिया गया. मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि राजस्थान निवासियों ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने बिहार में शादियां की हैं, लेकिन इस बार उन्हें उम्र के बारे में गलत जानकारी दी गई थी. 

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस 

थानाध्यक्ष के मुताबिक किसी भी बाहरी विवाह प्रस्ताव की सत्यता की पूरी जांच करें, खासकर जब बात नाबालिग लड़की की हो. बाल विवाह कानूनन अपराध है और इससे लड़की का भविष्य बर्बाद हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़े- Bihar News: गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक, राजनीतिक दलों से बीएलओ को सहयोग देने का आग्रह