अमरोहा. निर्धारित 11 फीट से अधिक ऊंचा और तेज आवाज में डीजे बजाने पर कांवड़ियों के म्यूजिक सिस्टम वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया. साथ ही वाहन में मौजूद 9 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, संभल में भी इसी आरोप में संचालक बिट्टू सैनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें- ये UP है गुरू…यहां ऐसा ही होता है! सरकारी अस्पताल छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी बजा रहे थे डॉक्टर साहब, जांच में पहुंचे डिप्टी सीएमओ तो ऐसे खुली पोल…
बता दें कि वाहन को रोकने पर पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाकर जाम लगाया गया था. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया था. जाम में 20-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांवड़ यात्रा में पुलिस ने पहले ही म्यूजिक सिस्टम संचालकों के साथ बैठककर उन्हें नोटिस दिया था. तय किया गया था कि म्यूजिक सिस्टम से लैस किसी भी वाहन की ऊंचाई 11 फीट से अधिक नहीं रहेगी. तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम भी नहीं बजेगा. अधिकतम आवाज 70 डेसीबल रहेगी.
इसे भी पढ़ें- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि संभल पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि गजरौला क्षेत्र का माधव डीजे असमोली क्षेत्र में तेज आवाज में बजा रहा है और शासन की ओर से निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं है. महाकाल बेड़ा कश्यप सेवा समिति का यह डीजे हरिद्वार से आ रहे जत्थे में शामिल था. पुलिस ने माधव डीजे को हसनपुर रोड से पकड़ लिया. डीजे को सील करते हुए साथ चल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक