अमृतसर। लगातार तीसरे दिन भी गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी फिर से मिली है। इसके बाद से अब अमृतसर में माहौल गर्मा गया है। लोगों को नाराजगी भी हो रही है साथ ही दहशत का माहौल भी अब लोगों के चेहरे में नजर आने लगा है।
सुरक्षा एजेंसी अपना काम कर रही हैं वहीं पुलिस बल भी भारी संख्या में तैनात किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीसरी दिन भी धमकी ईमेल के जरिए मिली है। इस तरह से लगातार धमकियां मिलने के बाद पंजाब में दहशत का माहौल बन गया है।

धमकी भरी ईमेल मिलने से सनसनी बीएसएफ बम स्क्वाड टीम और डॉग स्क्वायड टीमों ने जांच शुरू कर दी है। श्री दरबार साहिब सभी धर्मों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। रोजाना यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। ऐसे में धमकी भरी ईमेल आना बड़ी चिंता का विषय है। फिलहाल अमृतसर पुलिस अलर्ट हैं और जांच कर रही है।
बड़ी संख्या में टेंपल के आसपास पुलिस बल तैनात है। आने-जाने वाले हर लोगों पर निगरानी रखी हुई है, वही सभी की चेकिंग भी की जा रही है।
- ग्वालियर में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़: कई राउंड हुए फायर, थाना प्रभारी घायल; जंगल की तरफ भागे निकले आरोपी
- बिहार चुनाव 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म, 60.25% मतदान- बेगूसराय में सबसे ज्यादा तो शेखपुरा में सबसे कम वोटिंग
- CG NEWS: धान खरीदी शुरू होने से पहले जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 स्थानों से 435 क्विंटल अवैध धान किया जब्त
- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर उखड़ी सांसें, परिजनों ने सड़क पर काटा बवाल
- पंजाब सरकार की पहल ! बिना किसी पेपरवर्क और बिचौलिए के सिर्फ एक क्लिक में महिलाओं के बैंक खाते में सीधे आएंगे 1000 रुपये

