Raipur Nagar Nigam News: प्रतीक चौहान.  रायपुर नगर पालिक निगम को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छ शहर के लिए मिनिस्टीरियल अवार्ड के लिए चुना गया है. इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ और स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली रवाना हुआ है. यह अवार्ड 17 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के करकमलों से प्रदान किया जाएगा. समारोह में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित रहेंगे. नगर निगम की टीम में अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता, विनोद पांडे, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडू, विशेषज्ञ प्रमीत चोपड़ा और सूरज चंद्राकर शामिल हैं. यह टीम अवार्ड प्राप्त करने के बाद 18 जुलाई को रायपुर वापस लौटेगी.

एम्स हॉस्पिटल ने अदा किया 41.66 लाख का बकाया कर

नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग द्वारा निगम क्षेत्र के बड़े बकायादारों को डिमांड नोटिस जारी करने की कार्यवाही आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा के निर्देश पर की जा रही है. इसके अंतर्गत नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर जोन 8 जोन राजस्व विभाग की टीम के कर्मचारियों द्वारा सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में एम्स हॉस्पिटल प्रबंधन टाटीबंध जी.ई.मार्ग रायपुर को वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 का सम्पतिकर, जलकर, यूजर चार्ज, समेकित कर, सभी निगम करों का 41 लाख 66 हजार 20 रूपये का डिमांड नोटिस दिया गया.  डिमांड नोटिस मिलने पर तत्काल एम्स हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा निगम जोन 8 राजस्व विभाग को वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 का सम्पतिकर, जलकर, समेकित कर, यूजर चार्ज राशि रूपये 41 लाख 66 हजार 20 रूपये का धनादेश प्रदत्त कर सम्पूर्ण निगम करों की अदायगी कर दी है.

गन्दगी फैलाने पर दुकानदारों से वसूला जुर्माना

जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 2 क्षेत्र में जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के मार्गनिर्देशन और जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में गन्दगी फैलाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने विभिन्न दुकानों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान गन्दगी से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत स्थल पर सही पाए जाने पर सम्बंधित 4 दुकान संचालकों को भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कुल 3500 रूपये ई जुर्माना किया गया. इसमें एक दुकान संचालक पर 2000 रूपये और अन्य 3 दुकान संचालकों पर 500-500 रूपये का ई जुर्माना किया गया.

इसके अलावा जोन 8 की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 4 दुकानदारों से गंदगी करने पर जुर्माना वसूला है. इसमें एक दुकान संचालक पर 2000 रूपये और अन्य 2 दुकान संचालकों पर 500-500 रूपये और एक दुकान संचालक पर 200 रूपये का ई जुर्माना किया गया.