ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्यदेव ने 16 जुलाई को सुबह 4:21 बजे मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर लिया है. यह गोचर आयुष्मान योग में हुआ है, जिसे शुभ माना जाता है. सूर्य को नवग्रहों का राजा और मान-सम्मान, नेतृत्व, नौकरी, पदोन्नति व कारोबार का प्रतिनिधि ग्रह माना जाता है. ऐसे में इसका राशि परिवर्तन पूरे समाज में ऊर्जा, निर्णय क्षमता और अधिकारों को प्रभावित करता है.

किन राशियों को मिलेगा लाभ
- कर्क राशि: आत्मविश्वास बढ़ेगा, नेतृत्व क्षमता निखरेगी और सरकारी क्षेत्रों में सम्मान मिलेगा.
- मेष राशि: नई जिम्मेदारियाँ मिलेंगी, ऑफिस में वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और करियर में गति आएगी.
- सिंह राशि: सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, मीडिया, राजनीति व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों को विशेष लाभ होगा.
वहीं वृषभ और तुला राशि के लोगों के लिए यह समय आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगा, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है. मिथुन और वृश्चिक राशि के जातकों को मानसिक तनाव से बचना चाहिए और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.
क्या करें?
सभी जातकों को सुबह सूर्य को जल अर्पित करना, आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ और लाल वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा. इससे सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और आत्मबल व कार्यक्षमता में वृद्धि होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक