Rajasthan News: राजस्थान के बहरोड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें यूनिक स्कूल की बस को सड़क पर खड़े बच्चे धक्का मारते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। यूजर्स स्कूल प्रबंधन पर बच्चों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं।

कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में एक ही दिन में स्कूल बस के दो हादसे हुए थे। अब ताजा वीडियो सामने आने के बाद स्कूल की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोग और अभिभावक खुलकर विरोध कर रहे हैं।
लगातार घटनाएं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले भी एक स्कूल बस फिसलकर खेत में जा गिरी थी। तब बच्चों को ग्रामीणों और राहगीरों ने बाहर निकाला था। इसके बावजूद प्रशासन और शिक्षा विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की अनदेखी की वजह से स्कूल संचालक नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं। ना वाहन की जांच हो रही है, ना ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस इंतज़ाम।
अभिभावकों में भारी नाराज़गी, कार्रवाई की मांग
अभिभावकों ने पहले भी शिकायत की थी कि स्कूल बसों की तकनीकी जांच होनी चाहिए और खराब बसों को तुरंत बंद किया जाए। लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी। अब दो टूक मांग की जा रही है कि:
- स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई हो।
- लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
पढ़ें ये खबरें
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम