Rajasthan News: राजस्थान के बहरोड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें यूनिक स्कूल की बस को सड़क पर खड़े बच्चे धक्का मारते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। यूजर्स स्कूल प्रबंधन पर बच्चों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं।

कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में एक ही दिन में स्कूल बस के दो हादसे हुए थे। अब ताजा वीडियो सामने आने के बाद स्कूल की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोग और अभिभावक खुलकर विरोध कर रहे हैं।
लगातार घटनाएं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
गौर करने वाली बात ये है कि कुछ दिन पहले भी एक स्कूल बस फिसलकर खेत में जा गिरी थी। तब बच्चों को ग्रामीणों और राहगीरों ने बाहर निकाला था। इसके बावजूद प्रशासन और शिक्षा विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की अनदेखी की वजह से स्कूल संचालक नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं। ना वाहन की जांच हो रही है, ना ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस इंतज़ाम।
अभिभावकों में भारी नाराज़गी, कार्रवाई की मांग
अभिभावकों ने पहले भी शिकायत की थी कि स्कूल बसों की तकनीकी जांच होनी चाहिए और खराब बसों को तुरंत बंद किया जाए। लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी। अब दो टूक मांग की जा रही है कि:
- स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई हो।
- लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
पढ़ें ये खबरें
- नशे में धुत शिक्षक की गंदी हरकत: पैंट में ही कर दिया बाथरूम, DEO ने दिए जांच के आदेश
- Delhi Blast Samastipur Victim: Delhi Blast में समस्तीपुर के पंकज सहनी की मौत, रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन गया था
- SIR प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर प्रशासन सख्त: 7 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी, संतोषजनक जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नेशनल पार्क मुठभेड़ में 6 माओवादियों को किया ढेर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ बरामद की गई विस्फोटक सामग्री…
- बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में उत्साहपूर्ण मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा तो नवादा में सबसे कम वोटिंग
