Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार रात जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर एक खास रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत राज्य सरकार के तमाम मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस मुलाकात का मकसद साफ था सरकार और संगठन के बीच संवाद, तालमेल को और मजबूत करना।
इस आयोजन में प्रेमचंद बैरवा का पूरा परिवार मेहमानों की मेज़बानी में जुटा रहा। उनकी पत्नी नारायणी देवी, बेटा चिन्मय, बेटी पूजा और दामाद ने व्यक्तिगत रूप से सभी अतिथियों का स्वागत किया। खाने की व्यवस्था से लेकर हर छोटी बात पर खुद डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी की सीधी नजर रही।

किन नेताओं ने शिरकत की?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जोराराम कुमावत, जोगेश्वर गर्ग, मदन दिलावर, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, गजेन्द्र सिंह खींवसर, वासुदेव देवनानी, मदन राठौड़, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, सुमित गोदारा, किरोड़ी लाल मीणा, सुरेश रावत, ओटाराम देवासी और जयपुर सांसद मंजू शर्मा जैसे चेहरे मौजूद रहे। घर के सहज माहौल में नेता एक-दूसरे से अनौपचारिक बातचीत करते और हंसी-मजाक करते दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री की पहल: अब हर महीने ऐसा आयोजन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संकेत दिया है कि ऐसा स्नेह भोज हर महीने आयोजित किया जाएगा। इसमें मंत्रियों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। विचार यह है कि आपसी संवाद को बढ़ाया जाए ताकि प्रशासनिक तालमेल बेहतर हो और नीतियों के क्रियान्वयन में तेजी आए।
प्रेमचंद बैरवा का संदेश
रात्रिभोज के बाद प्रेमचंद बैरवा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा यह आत्मीय मिलन पारस्परिक सौहार्द का प्रतीक है। हमारी सरकार एकजुट, समर्पित और दृढ़ संकल्पित नेतृत्व की मिसाल है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध है।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया