लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में कारोबारियों से फिरौती मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में दो अलग-अलग गैंगस्टरों ने दो कारोबारियों से फिरौती की मांग की है। इन धमकियों के पीछे गैंगस्टर गोरू बच्चा और गोपी लहौरिया का नाम सामने आया है। दोनों ही मामलों में लाखों रुपये की फिरौती मांगी गई है।
जेल के लैंडलाइन से दी धमकी
पहला मामला दुगरी निवासी गगनदीप सिंह से जुड़ा है। गगनदीप को गैंगस्टर गोरू बच्चा ने धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। गोरू बच्चा वर्तमान में बठिंडा जेल में बंद है और उसने जेल के लैंडलाइन नंबर से फोन कर धमकी दी। गगनदीप सिंह ने इस कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर पुलिस को सौंप दी है। दुगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिंधी बेकरी पर हमला करने वाले गैंगस्टर की मांग
दूसरा मामला थाना सदर के तहत दर्ज किया गया है, जहां मनजीत सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत की कि गैंगस्टर गोपी लहौरिया ने उनसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। गोपी लहौरिया ने कुछ समय पहले सिंधी बेकरी पर गोलीबारी की थी और बेकरी मालिक से भी फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। लुधियाना में कारोबारियों को धमकाने के इन मामलों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि वह इन घटनाओं पर कड़ी नजर रख रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम