गुरदासपुर। गुरदासपुर के बाजार में बाइक पर आए दो हमलावरों ने पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर गोलियां चला दी। गोलियां चलाने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदारों में दहशत फैल गई और सभी बाहर इकट्ठे हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिस दौरान हमलावर ने दुकान पर गोलियां चलाई थी, उस समय दुकान में कई लोग मौजूद थे। अच्छी बात यह रही की किसी को भी गोली नहीं लगी और सभी सुरक्षित हैं। अचानक गोली चलने के बाद बाजार में भगदड़ भी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना के बारे में दुकानदार मनु ने बताया कि सुबह बाटा चौक में करीब 9 बजे बाइक पर 2 अज्ञात नौजवान आए। दोनों अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा था और उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। दोनों नौजवान उसके बाद आए और उन्होंने दुकान पर गोलियां चला दी। गोली दुकान के शीशे पर लगी, हालांकि इस घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम