गुरदासपुर। गुरदासपुर के बाजार में बाइक पर आए दो हमलावरों ने पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर गोलियां चला दी। गोलियां चलाने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदारों में दहशत फैल गई और सभी बाहर इकट्ठे हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि जिस दौरान हमलावर ने दुकान पर गोलियां चलाई थी, उस समय दुकान में कई लोग मौजूद थे। अच्छी बात यह रही की किसी को भी गोली नहीं लगी और सभी सुरक्षित हैं। अचानक गोली चलने के बाद बाजार में भगदड़ भी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घटना के बारे में दुकानदार मनु ने बताया कि सुबह बाटा चौक में करीब 9 बजे बाइक पर 2 अज्ञात नौजवान आए। दोनों अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा था और उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। दोनों नौजवान उसके बाद आए और उन्होंने दुकान पर गोलियां चला दी। गोली दुकान के शीशे पर लगी, हालांकि इस घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।