गुरदासपुर। गुरदासपुर के बाजार में बाइक पर आए दो हमलावरों ने पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर गोलियां चला दी। गोलियां चलाने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदारों में दहशत फैल गई और सभी बाहर इकट्ठे हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिस दौरान हमलावर ने दुकान पर गोलियां चलाई थी, उस समय दुकान में कई लोग मौजूद थे। अच्छी बात यह रही की किसी को भी गोली नहीं लगी और सभी सुरक्षित हैं। अचानक गोली चलने के बाद बाजार में भगदड़ भी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना के बारे में दुकानदार मनु ने बताया कि सुबह बाटा चौक में करीब 9 बजे बाइक पर 2 अज्ञात नौजवान आए। दोनों अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा था और उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। दोनों नौजवान उसके बाद आए और उन्होंने दुकान पर गोलियां चला दी। गोली दुकान के शीशे पर लगी, हालांकि इस घटना से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
- जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला: HC में आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई, डॉ प्रवीण सोनी ने दवा कंपनी की गलती होने की दी दलील
- कल मोतिहारी पहुंचेगी नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’, जायजा लेने पहुंचे जदयू MLC ने तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना
- 500 CCTV फुटेज, 5000 वाहनों की जांच…गुब्बारे बेचने वाले दंपती ने किया था अंश-अंशिका का अपहरण, रामगढ़ जिले से सकुशल बरामद
- सेब की नवीनतम प्रजातियों के बागान स्थापित करने बड़े पैमाने पर प्लानिंग कर रही सरकार, Cluster Based Approach पर किया जा रहा फोकस
- मां बगलामुखी की शरण में गौतम गंभीर, टीम इंडिया की जीत की अर्जी के साथ शत्रु पराजय का किया विशेष हवन, गर्भगृह में की मौन साधना


