कुंदन कुमार, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को एक बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि अब सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह निर्णय आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा, यानी जुलाई माह के बिजली बिल से ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
‘अब म्यूजियम में लगगे लालटेन’
बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए बिहार के लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री करने की सरकारी घोषणा के बाद एक पोस्टर और वीडियो जारी कर राजद पर तंज कसा है। जारी पोस्टर में तेजस्वी और लालू की तस्वीर है और लोग यह कहते दिख रहे हैं कि, बिजली फ्री है बाबू लालटेन अब म्यूजियम में मिलेगा। साथ ही उपर लिखा गया है, बिजली मुफ्त, लालटेन मुक्त बिहार!
गौरतलब है कि बिहार की सियासत में लंबे समय से पोस्टर वार का दौर जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियां पोस्टर जारी कर अपने विपक्षी पर निशाना साधने का काम करती हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की बिहार बीजेपी के इस पोस्टर पर राजद की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
1 करोड़ 67 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर की। उन्होंने लिखा, “हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर लिया है कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।” इस योजना का लाभ राज्य के 1 करोड़ 67 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी और बिजली बिलों पर निर्भरता भी कम होगी।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें