Maharashtra Caste Certificate Row: अब सिर्फ हिंदू-बौद्ध-सिख (Hindu-Buddhist-Sikhism) धर्म में ही SC का सर्टिफिकेट दिय़ा जाएगा। वहीं अगर किसी ने गलत जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी पाई है या चुनाव जीता है तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये बातें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार जल्दी ही राज्य में जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कठोर कानून लाने जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘नहीं रहे CM सिद्धारमैया…’, META की ट्रांसलेशन गलती पर भड़के कर्नाटक सीएम, जानें पूरा मामला
फडणवीस ने कहा कि अगर हिंदू, बौद्ध और सिख धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म के व्यक्ति ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र हासिल किया है, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ हासिल किया है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे बॉस का दिमाग प्रेशर लेने के लिए नहीं बना है…’, अमेरिका-NATO की टैरिफ धमकियों की भारत ने धज्जियां उड़ाई, कहा- हमें मत सिखाए ऑयल और गैस किससे खरीदना है
सीएम ने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र पर बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया है कि अनुसूचित जाति का आरक्षण केवल हिंदू, बौद्ध और सिख धर्म के लोगों को ही मिल सकता है। इनके अलावा अन्य धर्मों के लोग इसका लाभ नहीं ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को हुई ‘क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ बीमारी, अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट से मचा हड़कंप, जानें यह कितना खतरनाक है और कैसे होता है?
धर्मांतरण से जुड़े मामलों से निपटा जाएगा’
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति सरकार बलपूर्वक या धोखे से किए जा रहे धर्मांतरण से संबंधित मामलों से निपटने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कड़े प्रावधान लाने पर विचार किया जा रहा है. इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।इसके अलावा, विधान परिषद में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसे मामलों से निपटने के संबंध में सिफारिशें देने के लिए पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था और उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब सरकार अध्ययन करेगी और आवश्यक बदलाव कर ऐसे प्रावधान लाएगी, जिससे बलपूर्वक या धोखे से धर्मांतरण पर लगाम लगे।
यह भी पढ़ें: जीजा-साली काम-वासना में लिप्त थे, बेडरूम में घुस आया पति, माफी मांगने पैरों पर गिरी और…, जिसने भी सुनी ये घटना, सिहर उठा
BNS के अलावा लाए जाएंगे कड़े प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसे मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन कड़े प्रावधानों का सुझाव देने के लिए एक पैनल का गठन किया गया है। राज्य सरकार ऐसे मामलों से निपटने के लिए कड़े प्रावधान लाने की मंशा रखती है और हम जल्द ही इस पर फैसला लेंगे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी, पाकिस्तान को करारा झटका दिया
क्रिप्टो ईसाई कर रहे धार्मिक स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल
भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित गोरखे ने आरोप लगाया कि क्रिप्टो ईसाई धार्मिक स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग जो अन्य धर्मों का पालन कर रहे हैं वो भी अनुसूचित जाति वर्ग के तहत आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। गोरखे का इशारा उन लोगों की तरफ था जो लोग कागजों पर किसी अन्य धर्म का पालन कर रहे हैं। जबकि गुप्त रूप से ईसाई धर्म का पालन कर रहे है। उन्होंने कहा था कि ऊपरी तौर पर वे अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और सरकारी नौकरियों जैसे आरक्षण लाभ प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक