रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर में सुबह से ईडी की दबिश जारी है. जानकारी के मुताबिक आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन है. इसी बीच खबर आ रही है कि चैतन्य को ईडी अपनी हिरासत में ले लिया है.


यही कारण है कि उनके निवास स्थान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और वहां बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद है. बता दें कि आज सुबह ही कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी ईडी की ओर से की गई छापेमारी की कार्रवाई को लेकर ट्वीट कर के जानकारी दी है. उन्होंने कहा- “ईडी आ गई है. आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है. इस बीच जैसे ही भूपेश बघेल के समर्थकों को चैतन्य के हिरासत में लेने की खबर मिली है वहां नारेबाजी शुरू हो गई है.
भूपेश के जन्मदिन पर भी ईडी ने दी थी दबिश
भूपेश बघेल के पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इससे पहले जब ईडी ने दबिश दी थी उस दिन भूपेश बघेल का जन्मदिन था और आज जब टीम ने दबिश दी है उस दिन चैतन्य बघेल का जन्मदिन है.