अमृतसर। लगातार पवित्र गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है। इस मामले में पुलिस ने तमिलनाडु से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। दोनों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों से पूछताछ में कई गंभीर मामले और सामने आ सकते हैं।
आपको बता दे कि धमकी भरे ईमेल्स को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव सहित शीर्ष पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने कहा कि हम पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। गोल्डन टेंपल जैसे पवित्र स्थल की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

14 जुलाई से अब तक SGPC को पांच धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं, जिनमें गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। जिसके बाद अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
- 48 घंटे में 81 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री साय ने कहा- बंदूक के नहीं, विकास के साथ है भविष्य
- परियोजनाओं की प्रगति को लेकर सीएस ने ली बैठक, अफसरों को किया निर्देशित, कहा- समय पर पूरा करें काम, ताकि आमजन को मिल सके फायदा
- भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है…अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, 2027 में सपा सरकार बनने पर कर दिया बड़ा वादा
- ठंड में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट मेथी मटर की पूरी, नाश्ते के लिए है परफेक्ट
- ‘अमेरिका ही हार रहा है…!’, EU के साथ भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर एक्सपर्ट ने ट्रंप को सुनाई खरी-खरी

