WCL 2025, IND vs PAK: जब-जब भारत-पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर टकराती हैं तो रोमांच अलग स्तर का होता है. फैंस इन दोनों के बीच होने वाले मुकाबले में डूबे रहते हैं. अब WCL 2025 के तहत ये टीमें 20 जुलाई को इंग्लैंड में आमने-सामने होंगी.

WCL 2025, IND vs PAK: जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने आते हैं, तो मैदान पर 22 खिलाड़ी नहीं, करोड़ों दिल धड़कते हैं. हर गेंद रोमांचक होती है. ये रोमांच एक बार फिर देखने को मिलने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड में संन्यास ले चुके दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर जलवा दिखाने के लिए उतर रहे हैं. 18 जुलाई 2025 यानी आज से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज होने जा रहा है.

WCL 2025 का पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होगा, लेकिन फैंस को जिस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, वो 20 जुलाई को होगा. इस दिन भारत-पाकिस्तान की टीमें दो-दो हाथ करती दिखेंगी. यह खास मैच एजबेस्टन में होगा.

टीम इंडिया के मैच कब-कब?

WCL 2205 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान से खेलना है, इसके बाद उसे 5 दिन बाद यानी 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ना होगा. फिर 27 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ जंग होगी. 29 जुलाई को लीग के आखिरी मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का सामना करेगी.

6 देशों की टीमें ले रही हैं हिस्सा (WCL 2025, IND vs PAK)

World Championship of Legends 2025 में कुल 6 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस लीग में पुराने दिग्गज खेलेंगे. भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसे देशों के पूर्व दिग्गज मैदान पर तबाही मचाएंगे.

कहां लाइव दिखेगा मैच? (WCL 2025, IND vs PAK)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 सभी शाम के मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होंगे. यह सीजन 18 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. इन सभी मुकाबलों को आप भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी.

WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस स्क्वाड (India Champions Squad in WCL 2025)

युवराज सिंह (कप्तान) विनय कुमार, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रीतिंदर सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा.

पाकिस्तान चैंपियंस स्क्वाड (Pakistan Champions Squad)

यूनिस खान(कप्तान) कामरान अकमल, सलमान बट, शोएब मलिक, वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर, अब्दुल रज्जाक, यासिर अराफात, मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, इमरान नज़ीर, उमर गुल, मोहम्मद हफीज़, शाहिद अफरीदी.