महुआ मोइत्रा को लेकर पहली बार सुर्खियों में आये बीजेपी नेता और झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सासंद निशिकांत दुबे अक्सर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है. उनके बयान हमेशा चर्चा का विषय भी रहते हैं. अब इस बार उन्होंने एएनआई से खास बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. पीएम के 75 साल पर रिटायरमेंट को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने फिर दोहराया है कि अभी 15-20 साल तक मोदी ही नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि मोदी के बिना बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीत पाएगी. इसके अलावा ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकार को घेरा.
चाइनीज ऐप्स की बढ़ी मुश्किलें, भारत के बाद ये देश भी कर सकता है बैन
उन्होंने यह भी कहा कि हर बार के लोकसभा चुनाव की तरह 2029 का लोकसभा चुनाव भी मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बता दें कि मोदी के नेतृत्व में 2014 में बीजेपी ने पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. साल 2014 के बाद मोदी नाम की लहर इस तरह चली की 2019 और 2024 में भी बीजेपी ने केंद्र की कमान नहीं छोड़ी.
‘मेरे जीजाजी को 10 साल से…’, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट पर राहुल गांधी का गुस्सा फूटा
बीजेपी को मोदी की जरूरत
बीजेपी सांसद से सवाल पूछा गया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि 75 साल की उम्र के बाद नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए ? इस सवाल का जवाब देते हुए कि मोदी जी को बीजेपी की जरूरत नहीं है बल्कि बीजेपी को मोदी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टी पर्सनालिटी कल्ट के आधार पर चलती हैं.
इस ऐप पर सरेआम कपड़े उतार रही है ये लड़की; लोगों ने उठाए सवाल, कंपनी ने साधी चुप्पी
सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान
निशिकांत दुबे ने सीएम योगी को लेकर कहा था कि अभी योगी जी यूपी के सीएम हैं और दिल्ली में जगह खाली नहीं है. इस बयान को लेकर दुबे से सवाल पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे 15-20 साल तक मोदी ही नजर आ रहे हैं. अगर मोदी हमारे नेता नहीं होते तो बीजेपी 150 सीट भी नहीं जीत पाती. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मजबूरी है कि 2029 का चुनाव भी उसे मोदी के नेतृत्व में ही लड़ना पड़ेगा.
लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका; लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में सुनवाई पर रोक लगाने से किया इनकार
2014 से पहले बीजेपी नहीं बना पाई थी पूर्ण बहुमत की सरकार
प्रधानमंत्री मोदी ने जब से बीजेपी का नेतृत्व किया है तब से तीन बार लोकसभा चुनाव हो चुके है. ये चुनाव 2014, 2019 और 2024 में हुए. इन तीनों लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. 2014 से पहले बीजेपी देश में पूर्ण बहुमत की सरकार कभी नहीं बना पाई थी. इससे पहले वह 1998 से 2004 तक सत्ता में तो थी लेकिन गठबंधन के साथ देश की बागडोर को संभाला था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व 2014 में बीजेपी ने पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हुई थी.
हिंदू-बौद्ध-सिख धर्म में ही SC का सर्टिफिकेट… इन लोगों के कैंसिल होंगे अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानून लाने जा रही सरकार
क्या कहते हैं पिछले चुनावी नतीजे?
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन कर 282 सीटें जीतकर देश भर में परचम लहरा दिया था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें हासिल कर पिछले चुनाव से भी शानदार जीत हासिल की. 2019 के लोकसभा चुनाव में ऐसा माना जाता था कि मोदी की लहर थी और उन्ही के नाम पर वोट पड़े थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कुछ पीछे खिसकती नजर आई. इस बार के चुनाव में उसे 272 सीटें मिली थी, लेकिन एनडीए गठबंधन की वजह से वह केंद्र में सरकार बनाने में कामयाब रही.
‘नहीं रहे CM सिद्धारमैया…’, META की ट्रांसलेशन गलती पर भड़के कर्नाटक सीएम, जानें पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक