Bihar Politics: बिहार के चुनावी साल में सियासी पारा हाई है तो दूसरी तरफ क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. इधर, जेडीयू नेता एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की सावन में मटन पार्टी सुर्खियों में है. जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) हमलावर है और नेता समेत कार्यकर्ता नीतीश सरकार पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहे हैं. इसी बीच आज पटना की सड़कों पर एक पोस्टर पर सियासी चर्चा हो रही है.
दरअसल, राजधानी पटना की सड़कों पर राजद कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर ‘बिहार में का बा?’ नाम का पोस्टर लगाया है. इसमें एक तरफ कल हॉस्पिटल के अंदर गोलीबारी की और दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की सावन में मटन पार्टी को दिखाया गया है.
पोस्टर के जरिए राजद ने दो मुद्दे की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया. एक तरफ गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई हत्या को दर्शाया गया है. वहीं दूसरी तरफ ललन सिंह सावन के महीने में ‘मटन पार्टी’ को बताया गया है. इस पोस्टर को राजद नेता सनत कुशवाहा ने लगवाया है.
बता दें कि सनत कुशवाहा कुढ़नी विधानसभा-93 से विधायक हैं. ये पोस्टर राजद की ओर से मौजूदा सरकार पर निशाना साधने का प्रयास माने जा रहे हैं. इससे पहले 15 जुलाई को पटना के कई चौक-चौराहों पर ‘बिहार में गुंडाराज’ के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें 8 हत्याकांडों का जिक्र था.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें