Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। मामला बसवा उपखंड के एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है, जहां आठवीं कक्षा की छात्राओं ने शिक्षक राजेंद्र गुर्जर पर अनुचित हरकतों का आरोप लगाया है।

छात्राओं के मुताबिक, शिक्षक पिछले दो साल से लगातार अशोभनीय व्यवहार कर रहा था। एक छात्रा ने साहस करके यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
स्कूल में तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन
जैसे ही मामला सामने आया, गांव के लोग और परिजन स्कूल पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि स्कूल प्रशासन को पहले भी ऐसी हरकतों की जानकारी दी गई थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया।
पुलिस ने शिक्षक को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक राजेंद्र गुर्जर को हिरासत में ले लिया। परिजनों की ओर से थाने में पोक्सो एक्ट, छेड़छाड़, अश्लील हरकत और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
थानाधिकारी का बयान
बसवा थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब तक तीन छात्राओं से छेड़छाड़ की पुष्टि हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और अगर आरोप साबित होते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- जीत गई जिंदगी: समय से पहले जन्मी 900 ग्राम की बच्ची, उमरिया से शहडोल के SNCU में कराया भर्ती, स्टाफ की कमी के बावजूद बचाई जान
- नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा पहुंचे सीएम धामी, दोहराया स्वच्छ और विकसित उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प
- कार से सरकारी स्कूलों में करते थे रेकी, फिर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, 13 लाख के सामान के साथ 5 गिरफ्तार
- मां है या शैतान? पाप छुपाने 7 माह के बच्चे की कराई हत्या, अस्पताल के मेन गेट पर छोड़ा भ्रूण, कुत्ते नोंचने लगे तब हुआ खुलासा
- जनविश्वास विधेयक पारित करने वाला देश का दूसरा राज्य बना छत्तीसगढ़ : अब आपराधिक मुकदमा नहीं, लगेगा जुर्माना, CM साय ने कहा- विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम