Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। मामला बसवा उपखंड के एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है, जहां आठवीं कक्षा की छात्राओं ने शिक्षक राजेंद्र गुर्जर पर अनुचित हरकतों का आरोप लगाया है।

छात्राओं के मुताबिक, शिक्षक पिछले दो साल से लगातार अशोभनीय व्यवहार कर रहा था। एक छात्रा ने साहस करके यह बात परिजनों को बताई, जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
स्कूल में तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन
जैसे ही मामला सामने आया, गांव के लोग और परिजन स्कूल पहुंचे और गेट पर ताला जड़ दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि स्कूल प्रशासन को पहले भी ऐसी हरकतों की जानकारी दी गई थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया।
पुलिस ने शिक्षक को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक राजेंद्र गुर्जर को हिरासत में ले लिया। परिजनों की ओर से थाने में पोक्सो एक्ट, छेड़छाड़, अश्लील हरकत और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
थानाधिकारी का बयान
बसवा थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब तक तीन छात्राओं से छेड़छाड़ की पुष्टि हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और अगर आरोप साबित होते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- बक्सर में दिव्यांगों के लिए दो दिवसीय जॉब कैंप, 15-16 जनवरी को मिलेगा रोजगार का मौका
- 15 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर सूर्य तिलक अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का नारायण स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- बिहार के कई जिलों में तापमान 8 डिग्री से नीचे, बारिश के भी आसार, जानें मौसम का हाल
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 15 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Morning News : चिराग पासवान देंगे दही- चूड़ा का भोज, कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…

