कमल वर्मा, ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर एक दर्जन से अधिक लोगों से लाखों की ठगी मामले में फरार चल रही स्टाफ नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आई महिला नर्स से पुलिस पूछताछ कर ठगी से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में जुट गई है।
फर्जी पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्टों का आतंकः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा,
दरअसल ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य में नौकरी दिलाने के नाम पर अस्पताल की नर्स उषा ने 15 लोगों से 3-3 लाख रुपए लेकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया था। ठगी के बाद ग्वालियर से फरार हो गई थी। जब ठगी के शिकार लोगों की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने घटना की शिकायत जयारोग्य चिकित्सालय समूह के प्रबंधन और कम्पू थाना पुलिस से की। पुलिस आरोपी नर्स उषा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर रही थी।
ईरानी गैंग फिर सक्रियः मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात, घटना CCTV में कैद
आरोपी महिला से पूछताछ जारी
पुलिस को तकनीकी मदद से पता चला कि ठगी की आरोपी उषा झांसी से ग्वालियर आ रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद कम्पू और बहोड़ापुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बहोड़ापुर इलाके से आरोपी महिला नर्स को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी रोबिन जैन- CSP ग्वालियर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें