बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में स्टील जग खरीदी को लेकर सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच अब जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। आदिवासी छात्रावासों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से 51 लाख रुपये में 160 स्टील जग खरीदी जाने के आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को प्रशासन ने भ्रामक बताया है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग समिति द्वारा जांच के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने वाले दो लोगों को नोटिस जारी किया गया है।


जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार निवासी सोशल मीडिया यूथ कांग्रेस के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राजू कुमार द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स एवं साजा भिलाई, जिला दुर्ग निवासी डिजिटल क्रिएटर सितम बंजारे द्वारा अपने फेसबुक हैंडल से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आदिवासी छात्रावासों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से जग खरीदने के संबंध में लेख और इमेज साझा किया गया है। उक्त प्रसारण के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी सहित अपना पक्ष रखने के लिए 20 जुलाई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार कार्यालय में सुबह 11 बजे उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

पूरा मामला 15 जुलाई को तब सामने आया जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में दावा किया कि बलौदाबाजार जिले के आदिवासी छात्रावासों के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से 51 लाख रुपये में 160 स्टील जग खरीदे गए। कांग्रेस ने इस कथित खरीद को “भ्रष्टाचार का चरम” बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। वहीं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने इसे भ्रामक बताया था और कहा कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा जग की खरीदी नहीं की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें