रायपुर. छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई.

इसे भी पढ़ें : Liquor Scam Case : 5 दिन की ईडी रिमांड पर रहेंगे चैतन्य बघेल, शराब घोटाले को लेकर होगी पूछताछ

बता दें कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आज रायपुर के सुभाष स्टेडियम के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने फायर एक्सटिंग्यूशर का इस्तेमाल किया.

देखें वीडियो :
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. शराब घोटाला मामले में 8 अधिकारियों की टीम दबिश देने 2 गाड़ियों में पहुंची. खबर फैलते ही उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई. जिला पुलिस ने निवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी.

पूरे दिन की कार्यवाही से कांग्रेस का बहिष्कार
वहीं भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के द्वारा हिरासत में लिया जाने के बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर प्रदर्शन किया और पूरे दिन की कार्यवाही से बहिष्कार कर दिया.
चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम को बाहर निकलने में भारी परेशानी हुई. निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ईडी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हुई. हंगामे के चलते टीम को निकलने में काफी देर लगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें