Jefferies Top Stock: शेयर बाजार की चाल इस हफ्ते थोड़ी सुस्त जरूर दिख रही है — सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने इस गिरावट में भी तीन ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें अगले कुछ महीनों में 16% से 27% तक की तेजी देखने को मिल सकती है.

तो कौन हैं ये स्टॉक्स जो मंदी में भी बन सकते हैं मुनाफे का जरिया? आइए एक-एक कर करते हैं एनालिसिस…+

Jefferies Top Stock

Jefferies Top Stock

1. ICICI Prudential Life Insurance – टारगेट ₹780 (अपसाइड: 16%)

क्या है खास?
ICICI प्रूडेंशियल का फोकस अब हाई-मार्जिन नॉन-पार गारंटीड प्रोडक्ट्स पर है, जो बाजार से जुड़े यूलिप की तुलना में ज्यादा स्थिर रिटर्न देते हैं. साथ ही, सुरक्षा प्लान और लंबी अवधि की पॉलिसियों में भी कंपनी की पकड़ मजबूत हो रही है.

Jefferies को क्यों पसंद है?

  • न्यू बिजनेस वैल्यू (VNB) अनुमान से बेहतर रही
  • मार्जिन में सुधार
  • फोकस शिफ्ट होने से मुनाफे की स्थिरता बढ़ी है

संकेत: बीमा सेक्टर में स्थिर और भरोसेमंद कंपनी की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए यह स्टॉक एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

2. AWL Agri Business – टारगेट ₹340 (अपसाइड: 27%)

क्या है खास?
हालांकि खाने के तेल के बिज़नेस में प्रेशर दिखा है, लेकिन कंपनी के फूड और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट सेगमेंट ने घाटा भरने में मदद की. मार्जिन मजबूत रहा है और लंबी अवधि में रिटेल डिमांड का फायदा मिल सकता है.

Jefferies को क्यों भरोसा है?

  • खाद्य और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट से बेहतर रेवेन्यू
  • ऑपरेशनली सशक्त रणनीति
  • वैल्यू एडिशन सेगमेंट्स में ग्रोथ की संभावना

संकेत: गिरावट में खरीदी का अच्छा मौका, खासकर मिड-टर्म निवेशकों के लिए.

3. ITC Hotels – टारगेट ₹270 (अपसाइड: 18%)

क्या है खास?
ITC होटल्स की परफॉर्मेंस रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में शानदार रही. RevPAR (Revenue Per Available Room) में सुधार, श्रीलंका होटल यूनिट का रिवाइवल और नई संपत्तियों की प्लानिंग से कंपनी की ग्रोथ को मजबूती मिल रही है.

Jefferies की राय:

  • FY26 तक कोलंबो प्रोजेक्ट से वैल्यू एडिशन
  • 20,000 होटल रूम का टारगेट
  • एसेट-लाइट मॉडल से पूंजी कुशलता में वृद्धि

संकेत: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में लॉन्ग टर्म वैल्यू चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन दांव हो सकता है.

गिरावट से घबराएं नहीं, मौके को पहचानें

जब मार्केट गिरता है, तभी असली मौके बनते हैं — यही रणनीति अपनाई है Jefferies ने.
अलग-अलग सेक्टर से चुने गए ये तीन स्टॉक्स न सिर्फ डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो को मजबूती देंगे, बल्कि मंदी के माहौल में भी स्थिर और स्ट्रॉन्ग रिटर्न दे सकते हैं.