सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. चुनार रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के तीन डब्बे डिरेल होने से हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सचल दल भी मौके पर पहुंचा और डिरेल हुए डब्बो को ट्रैक से हटाया गया.

दूसरी ओर मालगाड़ी के डिरेल होने के कारणों की रेलवे अधिकारी जांच करने में जुट गए हैं. मिर्जापुर का चुनार रेलवे स्टेशन व्यस्ततम रेलवे स्टेशन है. जहां से चोपन, सोनभद्र के रास्ते झारखंड, सिंगरौली के लिए लाईन कटती है. जबकि एक लाइन वाराणसी के लिए जाती है.

इसे भी पढ़ें : यूपी में बाढ़ का कहर: 30 हजार परिवार पलायन को मजबूर, 13 लोगों की हुई मौत

चुनार रेलवे स्टेशन दिल्ली हावड़ा रेल रुट पर स्थित है. जहां बराबर राजधानी सहित कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन होता है. जहां पर ट्रेन डिरेल हुई वह ट्रैक अलग था, वरना यात्री ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ सकता था.