Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में भारी बारिश के बाद लखेला तालाब के फटने से केलवाड़ा इलाके में स्थिति गंभीर हो गई। शुक्रवार को एक स्कूली वैन तेज पानी के बहाव में फंस गई, जिसमें बच्चे और स्कूल स्टाफ सवार थे।

घटना एलजी होटल के पास हुई, जहां तालाब के फटने से रास्तों पर पानी भर गया और कई ऊंचे पेड़ भी पानी के तेज वेग में डूब गए। तेज बहाव के कारण वैन में सवार बच्चों और स्टाफ की जान पर खतरा मंडराने लगा। कुछ बच्चे मदद के लिए पेड़ों पर चढ़ गए और वहां से सहायता मांगते नजर आए। प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को बचाव कार्य के लिए रवाना किया।
NDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और वैन में सवार तीन बच्चों और तीन स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचाव कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली।
इलाके में कड़िया तालाब के फटने से हालात और बिगड़ गए हैं। कई कच्चे मकानों में लोग फंसे होने की सूचना है, और छतों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया