Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में भारी बारिश के बाद लखेला तालाब के फटने से केलवाड़ा इलाके में स्थिति गंभीर हो गई। शुक्रवार को एक स्कूली वैन तेज पानी के बहाव में फंस गई, जिसमें बच्चे और स्कूल स्टाफ सवार थे।

घटना एलजी होटल के पास हुई, जहां तालाब के फटने से रास्तों पर पानी भर गया और कई ऊंचे पेड़ भी पानी के तेज वेग में डूब गए। तेज बहाव के कारण वैन में सवार बच्चों और स्टाफ की जान पर खतरा मंडराने लगा। कुछ बच्चे मदद के लिए पेड़ों पर चढ़ गए और वहां से सहायता मांगते नजर आए। प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को बचाव कार्य के लिए रवाना किया।
NDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और वैन में सवार तीन बच्चों और तीन स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचाव कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली।
इलाके में कड़िया तालाब के फटने से हालात और बिगड़ गए हैं। कई कच्चे मकानों में लोग फंसे होने की सूचना है, और छतों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- लुधियाना में हुए एक के बाद एक कई धमाके ! आग की लपटें, चारों ओर धुआं ही धुआं
- छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग : मेट्स पैंथर्स को 1-0 से हराकर ब्रह्मविद एफसी बनी चैंपियन, सांसद बृजमोहन ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
- ट्रांसफर के 1 साल बाद भी अधिकारी को नहीं किया रिलीव, अब सौंपा गया PM आवास योजना का प्रभार, विभागीय कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
- दिल्ली ब्लास्ट में रायपुर पासिंग कार हुई क्षतिग्रस्त, प्रशांत बघेल के नाम पर रजिस्टर्ड थी गाड़ी, पिता बोले- बेटा सुरक्षित
- पश्चिम चंपारण में नेताओं ने किया मतदान, वाल्मीकिनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग, विकास पर जनता की मुहर की उम्मीद
