Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में भारी बारिश के बाद लखेला तालाब के फटने से केलवाड़ा इलाके में स्थिति गंभीर हो गई। शुक्रवार को एक स्कूली वैन तेज पानी के बहाव में फंस गई, जिसमें बच्चे और स्कूल स्टाफ सवार थे।

घटना एलजी होटल के पास हुई, जहां तालाब के फटने से रास्तों पर पानी भर गया और कई ऊंचे पेड़ भी पानी के तेज वेग में डूब गए। तेज बहाव के कारण वैन में सवार बच्चों और स्टाफ की जान पर खतरा मंडराने लगा। कुछ बच्चे मदद के लिए पेड़ों पर चढ़ गए और वहां से सहायता मांगते नजर आए। प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को बचाव कार्य के लिए रवाना किया।
NDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और वैन में सवार तीन बच्चों और तीन स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचाव कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली।
इलाके में कड़िया तालाब के फटने से हालात और बिगड़ गए हैं। कई कच्चे मकानों में लोग फंसे होने की सूचना है, और छतों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- सरकारी कॉलेज में 1.22 करोड़ का गबन, निलंबित प्राचार्य और सहायक के खिलाफ FIR के निर्देश, उच्च शिक्षा संचालनालय ने जारी किया आदेश
- जीत गई जिंदगी: समय से पहले जन्मी 900 ग्राम की बच्ची, उमरिया से शहडोल के SNCU में कराया भर्ती, स्टाफ की कमी के बावजूद बचाई जान
- नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा पहुंचे सीएम धामी, दोहराया स्वच्छ और विकसित उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प
- कार से सरकारी स्कूलों में करते थे रेकी, फिर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, 13 लाख के सामान के साथ 5 गिरफ्तार
- मां है या शैतान? पाप छुपाने 7 माह के बच्चे की कराई हत्या, अस्पताल के मेन गेट पर छोड़ा भ्रूण, कुत्ते नोंचने लगे तब हुआ खुलासा