Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में भारी बारिश के बाद लखेला तालाब के फटने से केलवाड़ा इलाके में स्थिति गंभीर हो गई। शुक्रवार को एक स्कूली वैन तेज पानी के बहाव में फंस गई, जिसमें बच्चे और स्कूल स्टाफ सवार थे।

घटना एलजी होटल के पास हुई, जहां तालाब के फटने से रास्तों पर पानी भर गया और कई ऊंचे पेड़ भी पानी के तेज वेग में डूब गए। तेज बहाव के कारण वैन में सवार बच्चों और स्टाफ की जान पर खतरा मंडराने लगा। कुछ बच्चे मदद के लिए पेड़ों पर चढ़ गए और वहां से सहायता मांगते नजर आए। प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को बचाव कार्य के लिए रवाना किया।
NDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और वैन में सवार तीन बच्चों और तीन स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बचाव कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली।
इलाके में कड़िया तालाब के फटने से हालात और बिगड़ गए हैं। कई कच्चे मकानों में लोग फंसे होने की सूचना है, और छतों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- सट्टा लगाओ, तीन गुना पैसा पाओ: ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,16 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और बड़ी संख्या में सिम कार्ड जब्त
- केंद्र सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, एक ही अकाउंट में मिलेंगी इंश्योरेंस और सस्ते लोन की सुविधाएं
- IGNTU अमरकंटक में असम के छात्र पर जानलेवा हमला: घटना के विरोध में जमकर मचा बवाल, 5 छात्र निष्कासित, कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र
- युवक की मौत से भभुआ में बवाल, परिजनों ने एकता चौक जाम कर की कार्रवाई की मांग
- BMC Election 2026 Live: मुख्यमंत्री फडणवीस, ठाकरे परिवार, सहित कई दिग्गजों ने किया अपना मतदान, मार्कर से निशान लगाने पर उठा सवाल

