MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 18 जुलाई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CBI की बड़ी कार्रवाई, उज्जैन में पदस्थ नारकोटिक्स के अधिकारी को दबोचा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उज्जैन के सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स (CBN) कार्यालय में पदस्थ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीएन अफसर पर 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि अधिकारी को नीमच जिले से दबोचा गया है। सीबीआई ने इस मामले में 17 जुलाई 2025 को एक FIR दर्ज की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘राज्यमंत्री’ लिखी गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में ‘राज्यमंत्री’ लिखी एक गाड़ी ने जमकर तांडव मचाया। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी। हादसे में महिला और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

मां शारदा मंदिर में आतंकवादी हमले का फेक Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मंदिर में बम धमाका होते दिखाया जा रहा है। वीडियो को मध्य प्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा मंदिर का बताया गया। वीडियो 16 जुलाई 2025 का बताकर यह लिखकर वायरल किया जा रहा था कि मंदिर में आतंकवादी हमला हुआ है। हालांकि, जांच में मालूम चला कि वीडियो फर्जी है। जिसके बाद हिंदू संगठन ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पेंच टाइगर रिजर्व में दुनिया के सबसे बड़े बाघ का स्टेच्यू

World’s Largest Tiger Statue: मध्य प्रदेश के सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। यहां लोहे के कबाड़ से दुनिया के सबसे बड़े बाघ का स्टेच्यू बनाया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों की मेहनत और हुनर इसे एक खास पहचान दे रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गड्ढे में धंस गई सिटी बस, बाल-बाल बचे यात्री

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब एक सिटी बस गड्ढे में धंस गई। गाड़ी के दोनों पहिए गड्ढे में समा गए। बताया जा रहा है कि टर्न लेते समय यह हादसा हुआ। घटना के वक्त बस में यात्री सवार थे। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन प्रदेश के सड़कों की दुर्दशा और बदहाल सिस्टम पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘किसी भी समय शुरू हो सकती है NRC की प्रक्रिया’

मध्य प्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम ने एक पैगाम जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी समय नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजंस यानी NRC की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसे लेकर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को तैयार रहने की बात कही है। उन्होंने समय से पहले सभी दस्तावेज मुकम्मल रखने की अपील की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बार्सिलोना में सीएम डॉ. यादव का जलवा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के बार्सिलोना में छा गए। उनका अंदाज और उनकी बातों ने यहां की टेक जायंट कंपनी सबमर टेक्नोलॉजीज प्रबंधन को इतना प्रभावित किया कि उसने सीएम डॉ. यादव के कुछ घंटे पहले हुए दौरे के बाद ही मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन कर लिया। यह एमओयू मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (MPSEDC) और सबमर के बीच हुआ है। इसका उद्देश्य सहयोग को बढ़ाना, मध्यप्रदेश में निवेश और साझेदारी के अवसरों की खोज करना है। इसमें टिकाऊ डेटा सेंटर टेक्नोलॉजी, इमर्शन कूलिंग सॉल्यूशन, ग्रीन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्च के जॉइंट डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेशी किन्नर अब्दुल उर्फ नेहा के पास से मिला भारत का पासपोर्ट

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार बांग्लादेशी किन्नर अब्दुल कलाम उर्फ नेहा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। किन्नर नेहा के पास से भारत का पासपोर्ट मिला है। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि बांग्लादेशी होने के बाद भी अब्दुल का भारत का पासपोर्ट कैसे बन गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता ‘धाकड़’ की हत्या

Mandsaur BJP leader Murder: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या हो गई। उनका शव घर में खून से लथपथ हालत में मिला है। मृतक डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के करीबी माने जाते थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘विक्रम यूनिवर्सिटी’ का बदलेगा नाम

मध्य प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक, उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय का नाम अब बदलने जा रहा है। इस विश्वविद्यालय को अब ‘सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय’ के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए 28 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में विश्वविद्यालय और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H