CG Morning News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से विशेष संवाद करेंगे. ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ भाजपा नेता जुड़ेंगे. इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन जैसे अनेक कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

CM साय आज एस्पायर फार्मास्यूटिकल का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज एस्पायर फार्मास्यूटिकल का शुभारंभ करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम साय दोपहर 2 बजे नवा रायपुर सेक्टर 5 स्थित एस्पायर फार्मा पहुंचेंगे. जहां वे दोपहर 3:10 बजे तक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद वे शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. जानकारी मुताबिक, इस इकाई में लगभग 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.
प्रदेशभर में ED के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर आज कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में ED के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन करेगी. सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन होंगे. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सांसद, विधायक, पार्षद, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं राजीव भवन में आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पीसीसी चीफ़ दीपक बैज प्रेस वार्ता करेंगे.
मठ-मंदिर के संरक्षण को लेकर व्याख्यान आज, डॉ. कौसलकांत मिश्रा होंगे मुख्य वक्ता
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर के परिसर हॉल में 19 जुलाई शनिवार को शाम 4 बजे मठ-मंदिर के संरक्षण के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है. आयोजन छत्तीसगढ़ मठ-मंदिर विकास समिति के बैनर तले आहूत है. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से डॉ. कौसलकांत मिश्रा शिरकत करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, रिटायर्ड आईपीएस राजेश मिश्रा और भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा होंगे. छत्तीसगढ़ मठ -मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय कोपुलवार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में राजधानी के गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवी, प्रोफेसर, अधिवक्ता, व्यापारी और समाज प्रमुखों के साथ-साथ संत समाज को आमंत्रित किया गया है. इस आयोजन के लिए समिति भी गठित की गई है, जिसमें उपाध्यक्ष वात्सल्य मूर्ति, मुकेश तिवारी, सचिव वैभव वैष्णव, सहसचिव मनीष श्रीवास्तव, अंकित द्विवेदी और सदस्य के रूप में प्रदीप मिश्रा, आलोक मेंढी, मंजुल मयंक श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल हैं.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
प्रतिमा अनावरण व पौधारोपण
डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सामाजिक महापुरुषों की प्रतिमा का अनावरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम, नरदहा स्थित स्वर्गीय अनंत राम बरछिहा बहुउद्देशीय भवन में प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक. सुबह 8 बजे डॉ. खूबचंद बघेल व्यावसायिक परिसर फूल चौक स्थित डॉ. बघेल प्रतिमा स्थल में जयंती समारोह.
साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन, घड़ी चौक के समीप महंत घासीदास संग्रहालय के संस्कृति विभाग के सभा कक्ष में सुबह 11 बजे से.
सिक्ख विद्याथा सम्मान
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ सिक्ख विद्यार्थी सम्मान समारोह, खालसा स्कूल पंडरी में सुबह 11 बजे से.
पौधारोपण
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर क्वीन्स द्वारा वृक्षारोपण, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पास डुमरतालाब स्थित विप्र पब्लिक स्कूल परिसर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक.
महाआरती
छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती, महाराष्ट्र मंडल भवन के चौबे कॉलोनी स्थित भवन में शाम 7 बजे से. मंडल के विभिन्न महिला केंद्रों व समितियों द्वारा रामरक्षा स्तोत्र व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ शाम 7 बजे से.
अमलीडीह में रामायण का आयोजन आज-कल
अमलीडीह वार्ड क्रमांक-52 स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में 17 मई से 10 बजे रामायण प्रारंभ एवं 18 मई की रात 10 बजे विसर्जन समारोह रखा गया है. समिति के सदस्य धनुष साहू ने जानकारी दी कि प्रत्येक मंडली को समिति द्वारा 2100 रुपए नकद और हनुमान चालीसा एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोतीलाल साहू, आरडीए के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, हरदिहा साहू समाज के अध्यक्ष विनय कुमार साहू, पार्षद वार्ड क्रमांक 50 गायत्री नौरंगे, पार्षद वार्ड क्रमांक 52 विनय निर्मलकर तथा वार्डवासी शामिल होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें