Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update: राजनांदगांव. अंबागढ़ चौकी से लगे गांव पांगरी में पहुंचे तेंदुए ने एक बछड़े का शिकार किया है. हालांकि, इसके बाद तेंदुआ ने और कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हुए पास के जंगल की ओर बढ़ गया है. इस घटना के बाद से आसपास गांव में दहशत का माहौल बन गया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है.
तेंदुआ द्वारा बछड़े के शिकार की पुष्टि वन विभाग के अफसरों ने की है. अफसरों का कहना है कि वन विभाग की टीम आसपास के गांवों में लगातार पहुंकर लोगों को जागरूक कर रही है. गांवों में कोटवार के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही है. लोगों को अकेले जंगल की ओर जाने से मना किया गया है. वहीं शाम होने के बाद बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी जा रही है.

सप्ताहभर पहले और आया था तेंदुआ
बता दें कि सप्ताहभर पहले 12 जुलाई शनिवार की रात जिले के उत्तरी छोर के ग्राम आटरा में एक तेंदुआ घुस आया था. उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और सुबह होते ही वह जंगल की ओर लौट गया. इसके बाद 13 जुलाई रविवार की रात जिले के दक्षिणी छोर मानपुर क्षेत्र में दो जंगली हाथी घुस आए.
किराए पर बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले हुए गिरफ्तार
राजनांदगांव. बैंक खातों को किराए में देकर कमीशन लेने वाले म्यूल खाताधारकों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बसंतपुर ने किराए में बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले म्यूल अकाउंट धारकों को गिरतार किया है. पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय रायपुर के ईमेल आईडी से प्राप्त ईमेल के अवलोकन पर पाया कि एक्सिस बैंक के खाता धारकों के द्वारा छलपूर्वक व साइबर अपराध से प्राप्त धोखाधड़ी की 7 लाख 77 हजार की धनराशि को छुपाने व उपयोग किया गया है. शिकायत पर बसंतपुर पुलिस खाता धारकों के विरूद्व अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी.
मामले में पुलिस ने म्यूल खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी तौहिद खान पिता हफीज खान निवासी तुमडीबोड, लोकेन्द्र बंजारे पिता उमेन्द्र दास निवासी ग्राम पिनकापार थाना डोंगरगढ़, दिगन्त अवस्थी उर्फ लाला पिता शशिकांत अवस्थी निवासी आजाद चौक गौशालापारा राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया है. मामले की विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी शुभम सिंह राजपूत पिता ऋषि सिंह राजपूत के खाता में उक्त ठगी रकम 99 हजार 990 रूपए उसके खाता में ट्रांसफर हुआ था.
मातृत्व वंदन योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी
राजनांदगांव/सोमनी. थाना क्षेत्र के परमालकसा में तीन गर्भवती महिलाएं साइबर ठगी का शिकार हो गईं हैं. इन महिलाओं को एक अज्ञात व्यक्ति ने जिला अस्पताल का डॉक्टर होने की बात कहते हुए मातृत्व वंदन योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी कर ली है. मामले की शिकायत एसपी मोहित गर्ग से हुई है. तीनों महिलाओं से कुल 20 हजार 342 रुपए की ठगी हुई है. पुलिस के अनुसार परमालकसा की मितानिन प्रभा साहू के पास मोबाइल नंबर 90384 05420 से फोन आया. संबंधित ने खुद को जिला अस्पताल का डॉक्टर बताते हुए गांव कि गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ली. मातृत्व वंदन योजना के तहत राशि दिलाने की बात कहते हुए गर्भवती महिलाओं से बात कराने कहा. इतने में मितानिन ने गांव की तीन गर्भवती महिलाओं को कॉन्फ्रेंस कॉल में लिया और उनसे बात कराई. गर्भवती महिलाओं ने आरोपी कथित डॉक्टर के बताए मुताबिक अपने मोबाइल में उसके निर्देश को फॉलो किया और ठगी का शिकार हो गईं.
दुकान से 80 हजार रुपए के मोबाइल पार
अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के गुण्डरदेही गांव स्थित एक दुकान का रोशनदान तोड़कर अज्ञात चोर 80 हजार कीमत की 9 मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है. पुलिस के अनुसार प्रार्थी रितराम पिता विजय साहू निवासी ग्राम गुण्डरदेही ने शिकायत दर्ज कराई है कि चौक में साहू मोबाइल के नाम से दुकान है. बीती रात को अज्ञात चोर रोशनदान तोड़कर दुकान में घुसे और वहां रखे अलग-अलग कंपनियों के नए व पुराने 9 नग मोबाइल चोरी कर फरार हो गए हैं. चोरी हुए मोबाइल की कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है.
पाठ्य पुस्तक वितरण को लेकर युकां ने सौंपा ज्ञापन
अम्बागढ़ चौकी. एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिल कर बदहाल शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए और शासकीय विद्यालयों में समय पर पुस्तकें वितरण न होने पर एनएसयूआई के जिला महासचिव एवं संगठन प्रभारी योगेंद्र रामटेके एवं युवा कांग्रेस के जिलामहासचिव एवं संगठन प्रभारी हिमांशु मेश्राम (लाला भाऊ) के नेतृत्व में अंबागढ़ चौकी बीईओ को ज्ञापन सौंपा.
शिक्षण सत्र 2025-26 प्रारंभ हो चुका है और सारे शासकीय विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव भी मनाया जा चुका है, परंतु अभी तक बहुत से विद्यालयों में किताबें उपलब्ध नहीं हो पाई है, जिसके कारण विद्यार्थियों की स्कूल की शिक्षा प्रभावित हो रही है. आगामी माह में स्कूलों की त्रैमासिक परीक्षा भी होनी है परंतु अभी तक किताबें वितरण न होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में विलंब हो रहा है.
एनएसयूआई ने कहा की अगर किताबें समय पर नहीं पहुची तो बच्चे परीक्षा कैसे दिलवाएंगे . छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा में कोई ध्यान नहीं दे रही है, अगर शासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी ध्यान देते तो अब तक किताबें उपलब्ध हो पाती , लेकिन अभी तक सही तरीके के किताबें उपलब्ध नहीं हो पाई.
एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने मिलकर इस विषय को ध्यान में रखते हुए अंबागढ़ चौकी बीईओ को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के जिला महासचिव एवं संगठन प्रभारी योगेंद्र रामटेके एवं युवा कांग्रेस के जिलामहासचिव एवं संगठन प्रभारी हिमांशु मेश्राम, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र उइके, सौरभ मिलिंद, अधिवक्ता अजय पाल मौजूद रहे.
संसाधनों की कमी से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ी पालिका
खैरागढ़. नगरीय निकायों के स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका इस बार फिसड्डी साबित हो गई. स्वच्छता रैंकिंग में पिछले तीन बार बेहतर पुरस्कार पाने वाली खैरागढ़ नगरपालिका को इस बार सर्वेक्षण में 150 वें स्थान में रहना पड़ा. छग के सभी 192 निकायों में 150 वें नंबर पर उतरी पालिका इस बार सर्वेक्षण में अपना पुराना रूतबा नहीं दोहरा पाई. शहर में स्वच्छता के नाम पर लगातार गिर रही कार्यवाही का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा.
दो माह पहले ही दिल्ली द्वारा भेजी गई दो सदस्यों के सर्वेक्षण दल ने शहर में स्वच्छता की स्थिति की पड़ताल की थी. इसमे डोर टू डोर कचरा संग्रहण, शहर के सड़कों, नालियों, कचरा डंप वाले स्थानों का सर्वे कर व्यवस्था देखी थी. लेकिन किसी भी में पालिका का कार्य संतुष्टिप्रद नहीं मिला. जिसके चलते इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पालिका को हाथ मलना पड़ गया.
डोर-टू-डोर ने बिगाड़ा समीकरण
शहर के 7 हजार से अधिक घरों में स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण जारी है. लेकिन पालिका पिछले साल भर से वार्डों में पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों के लिए रिक्शा, कचरा संग्रहण वाहन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं बना पाई है. जिसके चलते वीआईपी वार्ड सिविल लाइन सहित आधा दर्जन वार्डो में स्वच्छता दीदियां दो से तीन दिन में कचरा संग्रहण करने पहुंच रही हैं.
बताया गया कि पालिका में बीस वार्डाें के लिए फिलहाल केवल आठ रिक्शा ही उपलब्ध है, जिससे जैसे-तैसे व्यवस्था बनाई जा रही है. मणिकंचन केन्द्रों में भी जारी कार्यवाही में सर्वेक्षण में बेहतर अंक नही मिल पाए. इसके अलावा शहर के कई पाश इलाकों में डंप हो रहे कचरे का उठाव, सफाई जैसे कार्य भी मंशानुरूप नहीं मिलने से रेंटिंग में पालिका को नुकसान उठाना पड़ गया.