WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान और यूसुफ पठान को लेकर नाराजगी साफ देखी जा रही है।
दरअसल, इस बार भी इंडिया चैंपियंस टीम की कमान युवराज सिंह के हाथों में है, जो 18 जुलाई से शुरू हुई लीग में अपने खिताब का बचाव करने उतरी है। पहले सीजन में इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी। अब टीम का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होना है, लेकिन 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से भारतीय फैंस में काफी आक्रोश है।
बता दें कि आतंकवादियों ने बीते 22 अप्रेल को 26 भारतीय पर्यटकों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और POK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) में घुसकर कई आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। इसके बाद जब पाकिस्तान ने पलटवार किया, तो भारत ने उसे भी मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर उसके कई सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। 7 मई से लेकर 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच वार-पलटवार जारी रहा। अंत में 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया। हालांकि, दोनों देशों के बीच अब भी तनाव है।
भारत सरकार ने पाकिस्तान जाने वाली सिंधु नदी का पानी रोक दिया था और उससे अपने सारे संबंध तोड़ दिए थे। यहां तक कि खेल को लेकर कहा जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मैच नहीं होगा, लेकिन करीब तीन महीने के बाद ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में खेलने जा रहे भारतीय क्रिकेटरों ने पहलगाम हमले को भुला दिया। इसी बात को लेकर भारतीय फैंस गुस्से में हैं।
शाहिद अफरीदी ने जमकर उगला था जहर
पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज और सोहेल तनवीर शामिल हैं। शाहिद अफरीदी ने तो भारत, भारत की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला था। शाहिद अफरीदी ने कहा था, ‘भारत खुद आतंकवाद करता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाता है। कोई भी देश या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता। हम हमेशा शांति का समर्थन करते हैं। हमने हमेशा भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश की है।’
सोशल मीडिया भड़का फैंस का गुस्सा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि भारत के इन लीजेंड क्रिकेटरों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पहलगाम में क्या हुआ था. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि पहलगाम में पाकिस्तान के भेजे आतंकियों ने कैसे धर्म पूछकर निहत्थे और निर्दोष लोगों की हत्या की थी. उन्हें सिर्फ पैसे से मतलब है, और पैसे के लिए चाहे अगर उन्हें पाकिस्तान के साथ ही क्यों ना खेलना पड़े?
फैंस का मानना है कि जब भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक और अन्य संबंध तोड़ दिए हैं, तब ऐसे समय में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना गलत है। कुछ लोगों ने इसे ‘देश के साथ गद्दारी’ करार दिया है, तो कुछ ने यहां तक कह दिया कि जो खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, वे देश वापस न लौटें।
इस विवाद को देखते हुए कुछ यूजर्स BCCI से इस मैच को रद्द करने की मांग भी कर रहे हैं, हालांकि यह लीग BCCI द्वारा नहीं बल्कि एक निजी संस्था द्वारा आयोजित की जा रही है। फिलहाल खिलाड़ियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विवाद लगातार सोशल मीडिया पर गर्माया हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H