पटना. गुरुग्राम लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मामले पर कहा है कि मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है. जिस पर जेडीयू नेता एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की प्रतिक्रिया आई है.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा पर ED की चार्जशीट पर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं, जबकि उनके खुद के परिवार के सभी सदस्य जमीन घोटाले में फंसे हैं. जो दिल्ली में पीएम और बिहार में सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, वे सब घोटालेबाज़ हैं. मोदी राज में गलत करने वाले जेल जाएंगे.

जंगलराज को लेकर ललन सिंह ने कहा कि बिहार में लालू यादव का पूरा परिवार जमीन घोटाला में फंसा हुआ है. वहां (दिल्ली) देखिए सोनिया गांधी का पूरा परिवार जमीन घोटाला में फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी जी का राज है. कानून का राज है, गड़बड़ करिएगा तो अंदर जाइएगा. लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू जी के राज में सड़क का नाम गढ्ढा था. लालू जी अपना राज करके मजा ले चुके हैं.

वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भी ललन सिंह बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 100 आदमी से पूछिएगा तो 90 आदमी कहेगा कि बंगाल में जो सरकार है, आंतक का सरकार है, जंगलराज है. ममता बनर्जी को यह सोचना चाहिए कि बंगाल में क्या हो रहा है. वहां की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. वहां सरकार ममता बनर्जी की है या तृणमूल कांग्रेस के गांव-गांव में रहने वाले कार्यकर्ताओं की?

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में SIR पर विपक्ष के आरोपों का चिराग पासवान ने दिया जवाब, कहा- इनके पास कहां से आंकड़े आते हैं?