रुद्रपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी (Investor Summit Grounding Ceremony) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां 1,271 करोड़ रुपये के पांच उद्घाटन और 14 शिलान्यास किए गए। जब उत्तराखंड के लोग राज्य की मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर अत्याचार किए।
तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड बनाने का काम भाजपा के नेता और हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। लेकिन बाद में, जो राज्य के विकास के पंडित हैं, उन्होंने चर्चा शुरू कर दी कि छोटे राज्यों का विचार सफल होगा या नहीं। आज मैं सभी को बताना चाहता हूं, अटल जी ने तीन राज्य बनाए थे – उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड। ये तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ने लगे।
READ MORE: ‘आतंकवाद सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा’, निवेश उत्सव में गरजे सीएम धामी, कहा- भाजपा सरकार ने…
अमित शाह ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बनाए राज्यों को पीएम मोदी संवार रहे हैं। 2047 तक विकिसित भारत का संकल्प है। जिसे पूरा करने के लिए हर दिन कोशिश की जा रही है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी के कार्यों को भी जमकर सराहा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक