बाराबंकी के एक स्कूल में 11वीं की छात्रा नंदिनी की कक्षा में पढ़ाई करते समय अचानक बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई. डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई है. साइलेंट मौत के कहर से बीते 18 दिनों में ये दूसरी घटना है. इस मौत ने लोगों को झकझोर दिया है.
छात्रा के बेहोश होने के बाद स्कूल में मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल में मुख्य चित्साधिकारी डॉ. वी.पी सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले छात्रा की मौत हो चुकी थी. मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल कार्डियक अरेस्टर की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : सड़क पर दौड़ी मौत: डंपर ने कार को मारी टक्कर, 2 वकील समेत 3 की मौत
जानकारी के मुताबिक लखपेड़ाबाग कॉलोनी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की 16 वर्षीय छात्रा नंदिनी क्लास में ही अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गईं. अफरा-तफरी के बीच टीचर छात्रा को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इस घटना से छात्रा के परिजन सदमे में हैं. डाक्टरों के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक