रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस पर चोरी के आरोप में पकड़े गए आदिवासी युवकों के साथ जानवरों की तरह बर्बरता करने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद आज शनिवार को ठेले पर 3 अर्धनग्न युवक एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई। 

पुलिस पर प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालने के आरोप

बताया जा रहा है कि नौगांव पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के संदेह में 3 आदिवासी युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा था। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने 4 दिनों तक उन्हें बेरहमी से पीटा। पैर और हाथ में डंडे से कई बार वार किए गए। यही नहीं, उनके गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) में मिर्च तक डाल दी गई। 

अर्धनग्न हालत में ठेले पर बैठकर एसपी कार्यालय पहुंचे युवक

जिसके बाद भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी एसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान तीनों युवकों को अर्धनग्न हालत में ठेले पर बैठकर लाया गया। उन्होंने अपनी चोटें भी पुलिस को दिखाई और न्याय की गुहार लगाई। 

कोतवाली पुलिस ने लिया ज्ञापन

उन्होंने बताया कि उन्हें इतना मारा गया कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। भीम आर्मी ने काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने ज्ञापन लिया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H