तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा मंदिर को बम से उड़ाने का एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ था। 16 जुलाई 2025 का बताकर यह लिखकर वायरल किया जा रहा था कि मंदिर में आतंकवादी हमला हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो सीधी जिले का रहने वाला है।
मैहर के मां शारदा देवी धाम को बम से उड़ाने का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी निवासी दीपांशु गुप्ता (19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि फॉलोवर्स और लाइक बढ़ाने के चक्कर में फर्जी वीडियो बनाया था।
ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या मैहर के मां शारदा मंदिर में हुआ आतंकवादी हमला? जानिए वायरल Video की सच्चाई
URL के आधार पर लोकेशन ट्रेस
पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए थे। वायरल वीडियो से जुड़े सोशल मीडिया आईडी की यूआरएल लिंक के आधार पर लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद आरोपी की गतिविधियों का पता चला और सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में उसकी लोकेशन कंफर्म की गई।
आरोपी ने पूछताछ में बताई ये वजह
पूछताछ के दौरान दीपांशु गुप्ता ने स्वीकार किया कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से वीडियो बनाना सीख रहा था। उसने मां शारदा मंदिर की एक तस्वीर को एडिट कर भ्रामक रूप में सोशल मीडिया पर केवल फॉलोवर्स, लाइक्स और शेयर बढ़ाने की नीयत से पोस्ट किया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी दिपांशु को न्यायालय में पेश किया है।
ये भी पढ़ें: केदारेश्वर मंदिर निर्माण के विरोध में अखाड़ा परिषद, कहा- ज्योतिर्लिंग का डुप्लीकेट नहीं बनने देंगे
ज्यूडिशियल रिमांड पर आरोपी
मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच की गई। जांच में पाया गया कि सीधी जिला निवासी दीपांशु गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह एआई के जरिए मंदिर में ब्लास्ट का वीडियो बनाया था। लड़के ने लापरवाहीपूर्वक और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस तरह की हरकत की थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें