Bihar News: राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, 15 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनार मोड़ गांव के पास न्यू फोरलेन पर हुई. शनिवार देर रात पिकअप वैन में सवार होकर 17 कावंरियां देवघर जा रहे थे. हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप सड़क पर पलट गई.
यूपी के रहने वाले है सभी
इस दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष, कुल 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पिकअप पर कुल 26 कावड़िया सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ट्रक की टक्कर से पलटी पिकअप
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बलिया से पिकअप पर सवार होकर कांवरिए झारखंड के देवघर पूजा-अर्चना और जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे. जैसे ही पिकअप न्यू फोरलेन पर पहुंची, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में पिकअप पर सवार एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़े- Patna to Ghaziabad Direct Flight: आज से चलेगी पटना से गाजियाबाद के लिए सीधी फ्लाइट, यहां देखें पूरा शेड्यूल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें