Corona Virus Case: भारत के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना टेंशन का सबब बना हुआ है. यूपी के कई जिलों में भी कोरोना के मामले सामने आएं हैं, लेकिन किसी को कोई गंभीर समस्या नहीं हुई. वहीं अब अलीगढ़ जिले में डेढ़ महीने बाद फिर कोरोना का एक मामला सामने आया है. 76 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारे बाप को निपटा दिया’, ताऊ की हत्या कर भतीजे ने दी बेटों को जानकारी, जानिए आखिर क्या हुआ था दोनों के बीच…

बता दें कि विकासखंड लोधा के अमरपुर कोंडला की निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. महिला को बीते दिनों एक प्राइवेट अस्पताल में हार्ट की परेशानी के बाद भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने एंटीजन जांच में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया. जिसके बाद महिला को दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- भौकाल के चक्कर में फिर ‘भीतर’ जाओगे! रील के चक्कर में 3 युवक पहुंचे थे जेल, छूटने के बाद थाने के अंदर का VIDEO किया वायरल, अब…

कोरोना पॉजिटिव महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उसमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखा था. जिसकी वजह से परिजनों को जानकारी नहीं हुई थी. महिला का इलाज जारी है.