कमल वर्मा, ग्वालियर। जम्मू कश्मीर में 17 साल की नाबालिग लड़की के लापता मामले में पुलवामा पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दबिश दी है। ग्वालियर जिले के रायरू गांव के विशाल शर्मा पर नाबालिग के अपहरण का आरोप है। मामले में पुलवामा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ग्वालियर के रायरू गांव में दबिश देकर आरोपी के पिता और भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दरअसल पुलवामा पुलिस ने आरोपी के पिता अशोक शर्मा और भाई पंकज हिरासत में लिया है। आरोपी विशाल और नाबालिग लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपी विशाल चार महीने पहले नाबालिग को भगाकर एमपी लाया था। अपहरण के बाद नाबालिग की रायरू गांव में लोकेशन मिली थी। नाबालिग की वाट्सएप चैट से मामले का खुलासा हुआ था। ग्वालियर के विशाल से नाबालिग की दोस्ती थी। सोशल मीडिया से दोनों की पहचान हुई थी।
चार महीने पहले पुलिस से शिकायत
चार महीने पहले युवती के भाईयों ने ग्वालियर पुलिस से मामले में शिकायत की थी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। चूंकि लड़की नाबालिग है इस मामला दर्ज हुआ है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि लड़की के बालिग होते ही दोनों पुलिस को समर्पण कर सकते हैं, तब तक दोनों फरार रहेंगे।
प्रायवेट स्कूल के पालकों के लिए बड़ी खबरः 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, राजधानी के 12 स्कूल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें