कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आज 44वां जन्मदिन है. मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार आज पटना के महावीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. महावीर मंदिर में उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया. इस मौके पर वह अपने साथियों के साथ पहुंचे. 

जनता से की यह अपील 

वहीं, निशांत कुमार ने कहा कि हम बिहार की जनता से अपील करेंगे कि फिर से हमारे पिता नीतीश कुमार का ही सहायता करें और उन्हें ही अगला मुख्यमंत्री बनाएं. उन्होंने बिहार के लिए बहुत काम किया है और अगले 5 साल की रणनीति भी उन्होंने बना लिया है. अगले 5 साल में एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को  सरकारी नौकरी और रोजगार देने का वह काम करेंगे. 

‘शिक्षकों को दी सरकारी नौकरी’

आगे उन्होंने कहा कि लाखों शिक्षकों को सरकारी नौकरी देने का काम भी हमारे पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं किया है. बिहार में अच्छी सड़क और बिजली देने का काम भी हमारे पिता नीतीश कुमार ने ही  किया है. 

‘प्रशासन अपना काम कर रही है’

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में महिलाओं को डोमिसाइल लागू किया. लोगों को लगातार सरकारी योजना से लाभ दिया है. अब बिजली भी 125 यूनिट माफ किया है. अपराध पर उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि बिहार के राजनीति में कब आयेंगे, तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. 

ये भी पढ़े- Bihar News: ढाई महीने बाद अगल-बगल बैठेंगे तेजप्रताप और तेजस्वी, जानें पूरा मामला