शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूलों में ई रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आशय का आदेश भी जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है। अब बच्चे ई रिक्शा से स्कूल आना -जाना नहीं कर सकेंगे।

दरअसल ई रिक्शा चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लागतार मामले सामने आ रहे थे। मामले को लेकर प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। आदेश के तहत अब स्कूली बच्चों के ई रिक्शा में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने स्कूल में ई रिक्शे पर रोक लगा दी है। मामले को लेकर प्रशासन ने स्कूल संचालकों को भी समझाइश दी गई है कि- ई रिक्शा प्रतिबंध पर कड़ाई से पालन करें।

कश्मीर से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामलाः पुलवामा पुलिस ने ग्वालियर में दी दबिश, आरोपी के पिता

जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद जहां ई-रिक्शा चालकों के व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ेगा वहीं निम्न और मध्यम वर्ग के पालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ई-रिक्शा चालकों द्वारा कम पैसे लिए जाते हैं, वहीं पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों के दर ज्यादा होते है।

पॉवर गॉशिप: DCP साहब ने जवानों को परिवार की सेवा में लगाया…IPS साहब की फ्री वाली कार…PWD के

प्रायवेट स्कूल के पालकों के लिए बड़ी खबरः 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, राजधानी के 12 स्कूल भी शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H