Bihar Flood: बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई नदियां उफान पर हैं. बाढ़ सी स्थिति दिखने लगी है. उत्तर बिहार की तरह ही यह संकट दक्षिण बिहार में भी दिख रहा है. सोन के तटीय इलाकों में एक दर्जन गांवों की 2 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. दियारा व तटीय इलाकों में लोगों की स्थिति भयावह हो गई है.
घरों में घुसा पानी
दरअसल, रोहतास में सोन के कटाव को लेकर सोन तटीय गांव के लोग सशंकित हैं. बीते 5 दिनों से सोन के उफान पर रहने के कारण तिलौथू, रोहतास, नौहट्टा समेत कई क्षेत्र के घरों में सोन का पानी प्रवेश कर चुका है. लोग सुरक्षित स्थान पर भी जाने लगे हैं. एसडीआरएफ की टीम द्वारा भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.
कई गांवों का संपर्क टूटा
सारण में सरयू नदी में उफान के कारण सदर प्रखण्ड के बड़हरा महाजी, चकिया, कुतुबपुर, दयालचक, सबलपुर, सुरतपुर, रायपुर बिदगांवा व बलवन टोला समेत करीब 12 गांव के लगभग चार हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. इसमें 350 से अधिक लोग घर खाली कर दूसरी जगह पलायन होने पर मजबूर है. इन गांवों का आरा-छपरा पुल से संपर्क देर रात टूट गया.
ये भी पढ़े- Bihar News: गंगा का रौद्र रूप देख सहमे दियारा वासी, लाल निशान के नजदीक पहुंच रहा जलस्तर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें