BSF and NCB Hookah Bar Raid: अमृतसर. पंजाब के अमृतसर शहर में शनिवार की रात एक बड़ा ऐक्शन देखने को मिला, जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रंजीत एवेन्यू इलाके में एक साथ तीन हुक्का बार पर छापेमारी की. इस संयुक्त ऑपरेशन में कुल सात हुक्के और कई फ्लेवर बरामद किए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी की खबर मिलते ही हुक्का बार का स्टाफ मौके से फरार हो गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि कम उम्र के युवा नशे का सेवन कर रहे थे, जो बेहद चिंता का विषय है.

Also Read This: पंजाब की जेलों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी : 18 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन के साथ जेलों में किया गया तैनात

अमृतसर में BSF और NCB की बड़ी रेड: तीन हुक्का बार पर एक साथ छापेमारी, सात हुक्के बरामद

तीन रेस्टोरेंट बने कार्रवाई का केंद्र (BSF and NCB Hookah Bar Raid)

NCB और BSF की टीम ने देर रात करीब 11 बजे जिन तीन जगहों पर दबिश दी, उनके नाम हैं- एल्गिन, लोकल और हिड्डन. ये सभी रेस्टोरेंट रंजीत एवेन्यू इलाके में स्थित हैं. यहां चल रहे हुक्का बार को लेकर एजेंसियों को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह रेड प्लान की गई.

Also Read This: पंजाब की लैंड पूलिंग नीति को किसानों का भारी समर्थन, सरकार की योजना को बताया ‘भविष्य का मॉडल’

छोटे युवाओं में बढ़ रहा हुक्के का चलन (BSF and NCB Hookah Bar Raid)

जांच टीम के अनुसार, मौके पर मौजूद अधिकतर युवक नाबालिग या 18–20 साल की उम्र के थे. इस तरह का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है, जो कि समाज के लिए खतरनाक संकेत हैं. हालांकि, हुक्का पीते पाए गए युवाओं को समझा-बुझा कर छोड़ दिया गया है.

Also Read This: पंजाब के युवाओं को सीएम मान का बड़ा तोहफा, गांवों में खोलीं हाईटेक लाइब्रेरी

एफआईआर की तैयारी, रेस्टोरेंट मालिकों पर गिरेगी गाज

रेड के दौरान जब्त किए गए हुक्के और फ्लेवर को थाना रंजीत एवेन्यू पुलिस के हवाले कर दिया गया है. साथ ही, इन तीनों रेस्टोरेंट के मालिकों और स्टाफ के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश भी की गई है.

Also Read This: बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, विजिलेंस ने बेनामी संपत्तियों पर की छापेमारी

हुक्का बार पर यह पहली बड़ी कार्रवाई (BSF and NCB Hookah Bar Raid)

हालांकि अमृतसर पुलिस नशे के मामलों में पहले भी कार्रवाई करती रही है, लेकिन हुक्का बार पर BSF और NCB की यह पहली बड़ी संयुक्त कार्रवाई है. इससे कमिश्नरेट पुलिस भी थोड़ी असमंजस में दिख रही है, क्योंकि अब तक इस तरह के मामलों में स्थानीय पुलिस ही जांच करती रही है.

Also Read This: AAP विधायक अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा, बोलीं – मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ