WCL 2025: बर्मिंघम में 20 जुलाई को होने वाला भारत और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच का मैच अब नहीं होगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने यह मुकाबला रद्द कर दिया है, क्योंकि भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया।
बता दें कि शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने इस मैच में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। शिखर धवन ने एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को सूचित कर दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उन्होंने लिखा, “मेरा देश मेरे लिए सर्वोपरि है। देश से बड़ा कुछ नहीं।”
इस बीच, WCL की स्पॉन्सर कंपनी ईजमायट्रिप ने भी इस मैच से दूरी बना ली। कंपनी ने स्पष्ट कहा कि भले ही उन्होंने टूर्नामेंट से पांच साल का करार किया है, लेकिन वे पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मुकाबले को न तो सपोर्ट करेंगे और न ही प्रमोट। कंपनी ने लिखा, “हम भारतीय चैंपियंस के साथ हैं। भारत पहले, हमेशा।”
WCL ने क्या कहा ?
WCL ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ‘डब्ल्यूसीएल में हम सदैव क्रिकेट को संजोते और पसंद करते आए हैं। हमारा हमेशा से एक मात्र उद्देश्य क्रिकेट प्रेमियों को कुछ अच्छे और खुशी भरे पल देना रहा है। इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम के भारत आने और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के बाद हमने डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को जारी रखने का विचार किया। हालांकि, हमें एहसास हुआ कि इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उनके विचारों को उग्र किया। हमने अनजाने में भारतीय दिग्गजों को जिन्होंने अपने देश को गौरवान्वित किया है, उन्हें असहज कर दिया। हमने अपने उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया जिन्होंने पूरी तरह से खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था। इसलिए हमने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द करने का फैसला लिया है।’
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
बता दें कि इस फैसले के पीछे की वजह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भारत ने सिंधू जल समझौता समेत कई करार रद्द कर दिये थे और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राईक कर नष्ट कर दिया था। उस दौरान कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ काफी जहर उगला था। ऑपरेशन सिंदूर को अभी 2 महीने का वक्त बीता है। उस वक्त पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध खत्म कर दिए गए थे। यही वजह है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में दोनों देशों के बीच मैच की बात सुन भारतीय फैंस भड़क उठे।
18 जुलाई से हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है और यह टूर्नामेंट 2 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में खेला जाएगा। आयोजन को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मंजूरी प्राप्त है।
भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी
शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H