Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास (यूआईटी) की ओर से प्रस्तावित मास्टर प्लान-2035 पर विवाद तेज हो गया है। शहर और उसके आसपास के 12 गांवों की जमीन को लेकर किसान, प्रॉपर्टी डीलर और सामाजिक संगठन मैदान में उतर आए हैं। सबसे बड़ी शिकायत यह है कि जिन किसानों की जमीन इस योजना के तहत ली जा रही है, उन्हें न तो इसकी जानकारी है और न ही पिछले 12 साल से मुआवजा मिला है।

क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा यूआईटी ने एक नया मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसमें आवासीय योजना, सड़कें, और सामुदायिक सुविधाएं विकसित करने की बात कही गई है। लेकिन इस प्लान में किसानों की जमीन को लेकर भारी अस्पष्टता है। नक्शे में आराजी नंबर तक नहीं दर्शाए गए, जिससे किसानों को ये तक नहीं पता कि उनकी जमीन जाएगी या नहीं, और अगर जाएगी तो कितनी?
यूआईटी ने आपत्तियां मांगने के लिए ड्राफ्ट प्लान ऑनलाइन डाला, लेकिन उसमें ज़मीन की स्थिति और मालिकों की जानकारी स्पष्ट नहीं है। इसका मतलब ये कि जिनके जीवन पर असर पड़ने वाला है, वही सबसे बड़ी जानकारी से वंचित हैं।
कौन-कौन से गांव होंगे प्रभावित?
इनमें पालड़ी, इंद्रपुरा, तेलीखेड़ा, गोविंदपुरा, देवखेड़ी, आरजिया, जाटों का खेड़ा, सालरिया, तस्वारिया, केसरपुरा, सांगानेर जैसे गांव शामिल हैं। किसानों का कहना है कि ये प्लान सीधे उनकी जमीन और आजीविका पर हमला है।
12 साल से मुआवजा लंबित!
राजकुमार टेलर, जो इस मुद्दे पर किसानों की तरफ से मोर्चा संभाल रहे हैं, कहते हैं कि 12 साल पहले ली गई जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। किसान भीलवाड़ा से जयपुर तक चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न प्रशासन सुन रहा है, न न्याय मिल रहा है।
प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन भी नाराज़
भीलवाड़ा प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने भी यूआईटी पर जमकर निशाना साधा। उनका आरोप है कि मास्टर प्लान के नाम पर प्रशासन ने नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं और शहर के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। टेलर ने कहा, “50 साल की योजना को गैरकानूनी तरीके से छेड़ा जा रहा है, जिससे ना जनता को भरोसा है और ना निवेशकों को स्पष्टता।”
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update: बदहाल धान खरीदी व्यवस्था पर फूटा किसानों का गुस्सा, निर्माण स्थल पर करंट से मजदूर की मौत, बीजापुर में 4 करोड़ का धान सड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल के अभाव में स्कूली बच्चे परेशान
- TMC को कलकत्ता HC से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की ओर निगाहें टिकी, DGP पर सस्पेंड की तलवार लटकी?
- स्टारडम पर बोले Shahid Kapoor, कहा- मैं खुद को स्टार नहीं मानता…
- कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल
- Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले मैसेज और कॉल रिकॉर्ड

