पटना। जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर प्रखंड के घांघ डीह गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेत में काम कर रहे एक पिता और उनके बेटे की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान देवनंदन पासवान और उनके बेटे संजीत पासवान के रूप में हुई है। जबकि झुलसे हुए बेटे अन्टू पासवान का इलाज हरनौत के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, देवनंदन पासवान अपने दोनों बेटों के साथ मकई के खेत में भुट्टा तोड़ने गए थे। खेत में पहले से गिरा हुआ 440 वोल्ट का हाई-वोल्टेज तार पड़ा हुआ था। देवनंदन का पैर जैसे ही उस तार पर पड़ा, वह मौके पर ही करंट की चपेट में आ गए।
इलाज के लिए हरनौत ले जाया गया
उन्हें बचाने पहुंचे संजीत भी बिजली की चपेट में आकर गिर पड़े। इसके बाद छोटे बेटे अन्टू ने भी बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी झुलस गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए हरनौत ले जाया गया।
हादसा तेज हवा के कारण हुआ
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा तेज हवा के कारण गिरे बिजली के तार की वजह से हुआ, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद लाइन कट नहीं की गई, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ।
मुआवजे की मांग
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रणविजय सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर रोष जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें