पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आज जन्मदिन है। इस मौके पर पटना स्थित सीएम आवास में पारिवारिक माहौल में जश्न मनाया गया। एक तस्वीर में निशांत को अपने पिता नीतीश कुमार के पैर छूते और आशीर्वाद लेते देखा गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।
रुद्राभिषेक और शिव पूजा की
जन्मदिन के मौके पर निशांत ने पटना के महावीर मंदिर पहुंचकर रुद्राभिषेक और शिव पूजा की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, “किसी ने कहा था कि जन्मदिन पर पूजा करनी चाहिए, इसलिए आज महावीर मंदिर आया हूं।” उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि जब वे जीवित थीं, तो हर साल पूजा करवाती थीं। अब यह परंपरा पिता निभा रहे हैं।
पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं
राजनीति को लेकर पूछे गए सवालों पर निशांत ने कहा कि, “इस बार चुनाव है, जनता से अनुरोध है कि पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं। एनडीए को जीत दिलाएं। उन्होंने एक करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही है। हाल ही में 21,000 पुलिस की भर्ती हुई है और 40,000 और होने वाली है। 125 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है।”
कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया
हालांकि खुद के चुनाव लड़ने को लेकर निशांत ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा, “चलिए, ठीक है… इस पर आगे देखा जाएगा।” अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अभी तक राजनीति में सक्रिय नहीं रहे
बता दें कि निशांत कुमार अभी तक राजनीति में सक्रिय नहीं रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वे सार्वजनिक मंचों और पारिवारिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से दिखने लगे हैं, जिससे उनके राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं।महावीर मंदिर में पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर प्रशासन ने पूजा संपन्न कराई और निशांत कुमार ने लोगों का आशीर्वाद भी लिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें