रेणु अग्रवाल, धार। कांग्रेस के मांडू में होने वाले नव संकल्प शिविर में पहुंचे जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर जमकर जुबानी प्रहार किया। उन्होंने ड्रग पैडलर के साथ मंत्री विश्वास सारंग की फोटो सामने आने पर मंत्री को जमकर घेरा। साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा की हर ड्रग माफिया के तार कहीं न कहीं भाजपा के मंत्रियों के साथ जुड़े हुए हैं।
जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस के कार्यक्रम को लेकर कहा, “कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ मिलकर संवाद किया जाएगा। ढाई साल में हम साथ बैठकर रणनीति तैयार करेंगे। आने वाले 2028 में कांग्रेस की विशेष प्लानिंग रहेगी। आने वाले 3 साल में भाजपा की जो चुनावी मशीन है, उसका मुकाबला कैसे किया जाए, इस पर मंथन होगा।”
बाल विकास विभाग का एक बाबू कर रहा मंत्री की शिकायत
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा के विधायक, मंत्री भ्रष्टाचार का नंगा नाच कर रहे हैं। जहां महिला बाल विकास विभाग का एक बाबू शिकायत कर रहा है कि मंत्री की जांच होनी चाहिए। मध्यप्रदेश में क्या स्थिति हो गई है?
ड्रग पैडलर के साथ विश्वास सारंग की फोटो वायरल होने पर बोला हमला
ड्रग पेडलर के साथ मंत्री विश्वास सारंग की फोटो पर उन्होंने भाजपा नेता पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “विश्वास सारंग के साथ जो आज है, ऐसा ही हादसा कुछ महीने पहले उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ हुआ था। एम डी ड्रग्स के जो तस्कर पकड़े गए थे, वह भी मंदसौर जिले के थे। वह भी उनके कार्यकर्ता निकले थे। हर ड्रग्स माफिया के तार भाजपा के मंत्रियों के साथ जुड़े हुए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “कहीं न कहीं लगातार भाजपा के लोग सत्ता में हैं। 20 साल से सत्ता के लालच के कारण इन लोगों ने नंगा नाच किया। कहीं न कहीं इनकी बुद्धि भ्रष्ट हुई है। इसलिए यह स्थिति हो रही है कि आज भाजपा के बड़े-बड़े मंत्री भी ड्रग माफिया के साथ मिले हुए हैं।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें