रायपुर. पवित्र श्रावण मास का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है. इस दिन ही कामिका एकादशी का भी शुभ संयोग है, जिससे ही वृद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत भक्तों को हरि- हर पूजा का विशेष लाभप्राप्त होगा. इस दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ सिद्धि योग महत्वपूर्ण संयोग भी प्राप्त हो रहा है.

ज्योतिशाचार्यों के अनुसार इस दिन यायिजय योग भी पड़ रहा है, सभी प्रकार के कार्यों के लिए शुभहोता है. इस दिन जो एकादशी है उसे कामिका या पवित्रा भी कहा जाता है जो ब्रह्म हत्या, भ्रूण हत्या जैसे पापों को भी नष्ट कर देती है. श्रावण सोमवार होने से भगवान शिव की भी कृपा प्राप्त हो जाती है. पौराणिक कथानुसार कामिका एकादशी का माहात्म्य है कि युधिष्ठिर द्वारा भगवान कृष्ण से पूछे जाने पर भगवान कहते है कि इसी प्रकार ब्रह्मा द्वारा नारद को बताया गया वह मैं बताता हूं यह एकादशी सभी प्रकार के पापों का नाश करती है इस एकादशी का व्रत करने से बाजपेय यज्ञ का फल प्राप्त होता है इस एकादशी को तुलसी दल के द्वारा भगवान विष्णु की पूजा से सुख समृद्धि की वृद्धि होती है जो इस एकादशी को मंदिरों में गौ शाला में घी का दीपक सायंकाल जलते है उनको नर्क नहीं देखना पड़ता इसलिए प्रयत्न पूर्वक इस व्रत को रहना ही चाहिए.

कैसे करे पूजा

श्रावण सोमवार एवं एकादशी होने के कारण इस दिन पुरुष सूक्त से भगवान विष्णु का एवं शिव सूक्त से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक करे. अक्षत, सप्त धान्य, कमल पुष्प, तुलसी मंजरी से पूजन कर दीप धूप के बाद नैवेद्य अर्पण कर पंचाक्षर एवं द्वादशाक्षर मंत्र का जप करे. ऐसा करने से हरि हर भगवान की परपा प्राप्त होगी. इस एकादशी को मन्दिरों एवं गोशाला में दीप दान करना चाहिए. भगवान शिव से कृपा प्राप्त हेतु विशेष उपाय इस सोमवार को रोहिणी नक्षत्र है जो समृद्धि का सूचक इस हेतु अनार रस से अभिषेक कर सुख समृद्धि प्राप्त कर सकते है साथ ही रोगों में भी लाभ होता है एवं सफेद चंदन का लेप करें.