Bihar News: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. वर्तमान सरकार का अंतिम और 17वीं विधानसभा का यह 15वां सत्र होगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में नीतीश सरकार 12 विधेयक लाएगी. इनमें 4 मूल और 8 संशोधन विधेयक शामिल हैं. दोनों सदनों में सरकार इसे पास करवा कर कानून के रूप में लागू करेगी.
घेरने की तैयारी में है महागठबंधन
आज विधानसभा की कार्यवाही में पहले अध्यक्ष अपना प्रारंभिक संबोधन देंगे. इसके बाद अध्यासी सदस्यों का मनोनयन होगा. इसके बाद समितियों का गठन होगा. वहीं, महागठबंधन मतदाता पुनरीक्षण और बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार को घेरने की तैयारी में है.
जानें किस दिन क्या होगा?
आज नीतीश सरकार चालू वित्तीय वर्ष के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेगी. इसके साथ राज्यपाल द्वारा स्वीकृत क्रयादेशों और विभिन्न समितियों की रिपोर्टें सदन के पटल पर रखी जाएंगी. 22 और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे और अलग-अलग राजकीय कार्य होंगे. 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा और मतदान के बाद विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा. अंतिम दिन 25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी.
तेजस्वी ने लिखी यह बातें
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्र शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि बिहार के कोने-कोने में घटित आपराधिक घटनाओं और चहुंओर व्याप्त भ्रष्टाचार ने बिहार की सच्चाई आपके समक्ष रख दी है. अपराधियों और भ्रष्ट अधिकारियों का गठजोड़ अब बिहार की व्यवस्था का हिस्सा बन चुका है. जाति-धर्म और अघोषित डीके टैक्स अधिनियम के अंतर्गत होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग ने भ्रष्टाचार का एक स्थायी संस्थागत ढांचा बना दिया है, जो उसमें फिट बैठेगा वही फील्ड की पोस्टिंग पाएगा.
ये भी पढ़े- Bihar Jobs News: बिहार पुलिस में 4361 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें