Sawan 2025: सावन का महीना वैसे तो शिवभक्तों के लिए सबसे पावन माना जाता है, लेकिन इस बार का दूसरा सोमवार और भी विशेष बन गया है. आज, 21 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार पर एक ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो वर्षों में कभी-कभी ही देखने को मिलता है. आज पुष्य नक्षत्र और सिद्धि योग एक साथ पड़ रहे हैं, जो शिव आराधना को अत्यंत फलदायी बना देते हैं. मान्यता है कि यदि इस विशेष दिन सच्चे मन से शिव आराधना की जाए, तो भोलेनाथ स्वयं भक्तों के कष्ट हर लेते हैं.
Also Read This: मंदिर से लौटने के बाद भूलकर भी न करें ये 4 गलतियाँ, वरना व्यर्थ हो सकती है आपकी भक्ति

Sawan 2025
पूजन का सबसे शुभ समय (Sawan 2025)
पंडितों के अनुसार, आज शिव पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त दोपहर 12:25 बजे तक रहेगा. इस समयावधि में शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, पंचामृत और जल से अभिषेक करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.
Also Read This: पूजा में आपकी परछाई बन सकती है बाधा! जानें किन धार्मिक उपायों में छाया को माना गया है अशुभ
पूजा की विधि (Sawan 2025)
- सबसे पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- शिवलिंग पर पहले जल या गंगाजल चढ़ाएं.
- फिर क्रम से दूध, दही, शहद, घी और जल से अभिषेक करें.
- इसके बाद बेलपत्र, धतूरा, आक के फूल, अक्षत और भस्म अर्पित करें.
- ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.
- अंत में शिव आरती करें और भोग में प्रसाद अर्पित करें.
Also Read This: पापों का नाश करने वाली ‘कामिका एकादशी’ आज… मान्यता, आज यहां दीपक जलाने से नहीं जाना पड़ेगा नर्क
क्या मिलेगा फल? (Sawan 2025)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन किया गया जलाभिषेक न केवल पापों का नाश करता है, बल्कि मानसिक शांति, पारिवारिक सुख और धन-समृद्धि भी प्रदान करता है. रोग, दोष और संकट से मुक्ति के लिए भी यह दिन अत्यंत शुभ माना गया है.
Also Read This: ‘सिर पर पौधा रखने बोला..फिर गले लगाने और किस करने की कोशिश…’, पुणे में लॉ स्टूडेंट की शिकायत पर ठरकी ज्योतिषी गिरफ्तार, कई और महिलाओं को भी शिकार बनाने का शक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें