Bihar News: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरु हो गया है. सत्र से पहले विपक्षी दल के नेता हमलावर हैं. इसी बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जो घटनाएं हो रही हैं, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति आप देख रहे हैं, वह नीतीश कुमार जी की साख और उनके व्यक्तित्व को खत्म करने के लिए बीजेपी का लगातार प्रयास है.
पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ उपेंद्र जी दूसरी ओर चिराग जी. गठबंधन धर्म है, जिस नेतृत्व के बल पर आप चुनाव लड़ते हैं, उसी पर बार-बार हमला बोलते हैं. इसका मतलब है कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ये लोग चुनाव नहीं लड़ेंगे, जैसा मैं समझ रहा हूं. यह नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री घोषित करके चुपके से सियासत करने की कोशिश है, जब तक चुनाव नहीं हो जाते. या तो चुनाव से पहले इन्हें निपटा देंगे, यह कहकर कि बिहार की कानून-व्यवस्था आप संभाल नहीं पा रहे हैं, या फिर चुनाव के दिन नीतीश कुमार जी को निपटा देंगे.
ये भी पढ़े- बढ़ते अपराध पर राबड़ी देवी का बयान: कहा- नीतीश कुमार से अब नहीं संभल रहा बिहार, बेटे तेजस्वी को मिलना चाहिए मौका
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि S.I.R के बहाने इन्हें नाम काटना है. बीएलओ किसी गांव नहीं जा रहे. बाढ़ में तो गए नहीं. हमारे इलाके के 22-24 गांव में बीएलओ गए ही नहीं और नाम जुड़ गया. मैं तो चेलैंज कर दूंगा कि जो व्यक्ति दिल्ली में उसका यहां नाम जुड़ गया. एक नहीं लाखों लोग ऐसे हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि SIR चुनाव आयोग की बीजेपी को जहां वोट नहीं पड़ते हैं उसे खत्म करने की गहरी साज़िश है. हमारे नेता राहुल गांधी और पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर एक हैं. एक ओर हम सर्वोच्च न्यायालय में, दूसरी ओर सदन और तीसरी ओर सड़क पर. हम सदन से सड़क तक इस मुद्दे पर हैं.
ये भी पढ़े- Bihar Assembly Monsoon Session: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश की अनुपूरक व्यय विवरणी, विपक्ष के हंगामे के बाद सदन कल तक के लिए स्थगित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें