Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर ने एक बार फिर अपनी पहचान वैश्विक स्तर पर दर्ज कराई है। ट्रैवल प्लस लीजर की वर्ल्ड्स बेस्ट अवॉर्ड्स 2025 रैंकिंग में जयपुर ने पांचवां स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि जयपुर ने इस सूची में इटली के ऐतिहासिक शहर फ्लोरेंस को पीछे छोड़ दिया है।

पर्यटकों के वोट से मिला सम्मान
यह रैंकिंग दुनिया भर के यात्रियों के वोट के आधार पर तैयार की जाती है। इस बार जयपुर को 91.33 स्कोर मिले। शानदार होटल, विश्वस्तरीय शॉपिंग अनुभव और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जयपुर को विशेष रूप से सराहा गया। मैगजीन ने इसे जरूर घूमने लायक शहर बताया है।
शीर्ष पर सैन मिगुएल, टोक्यो तीसरे, जयपुर पांचवें स्थान पर
रैंकिंग में पहला स्थान मैक्सिको के सैन मिगुएल डी अलेंदे को मिला है। उसकी सांस्कृतिक ऊर्जा, जेब पर हल्का माहौल और रचनात्मकता इसकी खासियत रही। दूसरे स्थान पर उबूद (बाली), तीसरे पर टोक्यो, चौथे पर बैंकॉक और जयपुर पांचवें स्थान पर रहा। टॉप 10 की सूची में होई एन, मेक्सिको सिटी, क्योटो और कुजको जैसे शहर भी शामिल हैं।
दिया कुमारी: मोदी और भजनलाल सरकार के विजन का नतीजा
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मजबूत नेतृत्व का नतीजा बताया। उनके मुताबिक, डबल इंजन सरकार के प्रयासों, खासकर पर्यटन को बढ़ावा देने की केंद्र की नीति और राज्य सरकार की योजनाओं का यह सीधा असर है।
राजस्थान को मिली वैश्विक पहचान
दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने संस्कृति संरक्षण, आधारभूत ढांचे में सुधार और आधुनिक सुविधाओं के विस्तार पर जो ध्यान दिया है, उसी का नतीजा है कि आज जयपुर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जा रहा है।
प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
उन्होंने इस उपलब्धि को पूरे राजस्थान की मेहनत का नतीजा बताया और प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह सम्मान हर उस व्यक्ति का है जो राजस्थान की परंपरा, कला और मेहमाननवाजी को गर्व से दुनिया के सामने लाता है। आने वाले समय में जयपुर और राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- खाद वितरण में गड़बड़ीः पांढुर्णा में विधायक ने किसानों के साथ किया चक्काजाम, सरकार पर लगाए ये आरोप, अलीराजपुर में लाइन में खड़े किसान का हाथ टूटा
- UP में ‘वर्दीधारी गुंडे’: दरोगा और सिपाही की गुंडई, 10 रुपए मांगने पर ठेले वाले को जमकर पीटा, जानिए क्रूरता की पूरी वारदात
- भोपाल हाई-प्रोफाइल ड्रग्स कांड: यासीन अहमद के ड्रग्स नेटवर्क का सनसनीखेज खुलासा, 2 अगस्त को होने वाली थी VIP पार्टी
- ENG vs IND: आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह लेगा कप्तान गिल का ‘जिगरी’, फिर भी नहीं मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, जानिए वजह
- Bastar Dussehra 2025 : पाट जात्रा के साथ शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा, परंपराओं के साथ उमड़ा जनसैलाब, जानिए कब-कब होंगे प्रमुख आयोजन