Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर ने एक बार फिर अपनी पहचान वैश्विक स्तर पर दर्ज कराई है। ट्रैवल प्लस लीजर की वर्ल्ड्स बेस्ट अवॉर्ड्स 2025 रैंकिंग में जयपुर ने पांचवां स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि जयपुर ने इस सूची में इटली के ऐतिहासिक शहर फ्लोरेंस को पीछे छोड़ दिया है।

पर्यटकों के वोट से मिला सम्मान
यह रैंकिंग दुनिया भर के यात्रियों के वोट के आधार पर तैयार की जाती है। इस बार जयपुर को 91.33 स्कोर मिले। शानदार होटल, विश्वस्तरीय शॉपिंग अनुभव और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जयपुर को विशेष रूप से सराहा गया। मैगजीन ने इसे जरूर घूमने लायक शहर बताया है।
शीर्ष पर सैन मिगुएल, टोक्यो तीसरे, जयपुर पांचवें स्थान पर
रैंकिंग में पहला स्थान मैक्सिको के सैन मिगुएल डी अलेंदे को मिला है। उसकी सांस्कृतिक ऊर्जा, जेब पर हल्का माहौल और रचनात्मकता इसकी खासियत रही। दूसरे स्थान पर उबूद (बाली), तीसरे पर टोक्यो, चौथे पर बैंकॉक और जयपुर पांचवें स्थान पर रहा। टॉप 10 की सूची में होई एन, मेक्सिको सिटी, क्योटो और कुजको जैसे शहर भी शामिल हैं।
दिया कुमारी: मोदी और भजनलाल सरकार के विजन का नतीजा
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मजबूत नेतृत्व का नतीजा बताया। उनके मुताबिक, डबल इंजन सरकार के प्रयासों, खासकर पर्यटन को बढ़ावा देने की केंद्र की नीति और राज्य सरकार की योजनाओं का यह सीधा असर है।
राजस्थान को मिली वैश्विक पहचान
दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने संस्कृति संरक्षण, आधारभूत ढांचे में सुधार और आधुनिक सुविधाओं के विस्तार पर जो ध्यान दिया है, उसी का नतीजा है कि आज जयपुर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जा रहा है।
प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
उन्होंने इस उपलब्धि को पूरे राजस्थान की मेहनत का नतीजा बताया और प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह सम्मान हर उस व्यक्ति का है जो राजस्थान की परंपरा, कला और मेहमाननवाजी को गर्व से दुनिया के सामने लाता है। आने वाले समय में जयपुर और राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- Bastar News Update: बदहाल धान खरीदी व्यवस्था पर फूटा किसानों का गुस्सा, निर्माण स्थल पर करंट से मजदूर की मौत, बीजापुर में 4 करोड़ का धान सड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल के अभाव में स्कूली बच्चे परेशान
- TMC को कलकत्ता HC से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की ओर निगाहें टिकी, DGP पर सस्पेंड की तलवार लटकी?
- स्टारडम पर बोले Shahid Kapoor, कहा- मैं खुद को स्टार नहीं मानता…
- कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल
- Honey Trap: फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया ब्लैकमेलिंग, 15 लाख की वसूली से परेशान निगम कर्मी ने की आत्महत्या, मोबाइल में मिले मैसेज और कॉल रिकॉर्ड

