पंजाब में लगातार माहौल खराब होता नजर आ रहा है. अपराध और अपराधी बैकअप फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु में सोमवार सुबह एक वकील पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी।
पीड़ित वकील लखविंदर सिंह को तीन गोलियां लगी हैं और उन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखविंदर सिंह अपने घर से अमृतसर कोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।

धुंआधार चलाई गोली
घायल वकील के भाई व पूर्व सरपंच जंडियाला गुरु ने बताया कि आज सुबह लखविंदर जल्दी घर से निकले थे, क्योंकि कोर्ट में फाइल अधिक लगी थी लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने उन्हें घेर फायरिंग की। उनकी बाजू पर तीन गोलियां लगी हैं। मामला पुलिस में जाने के बाद पुलिस अब तहकीकात कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है और बारीकी से जांच करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वकील को किसने गोली मारी और उनका क्या कारण था। साथ ही उनके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है किसी तरह के फोन कॉल्स और धमकी भरे फोन आने की बात भी पूछी जा रही है।
- आर्थिक नाकेबंदी के दौरान भीड़े कांग्रेसी नेता : सुशील शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुई बहस, भाजपा ने ली चुटकी, देखें Video …
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय से हटाए गए, आदेश जारी
- काम बना जी का जंजालः धान रोपाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे 13 मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
- स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा: पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- दूषित पानी से डायरिया फैलने के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब