पंजाब में लगातार माहौल खराब होता नजर आ रहा है. अपराध और अपराधी बैकअप फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु में सोमवार सुबह एक वकील पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी।
पीड़ित वकील लखविंदर सिंह को तीन गोलियां लगी हैं और उन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखविंदर सिंह अपने घर से अमृतसर कोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।

धुंआधार चलाई गोली
घायल वकील के भाई व पूर्व सरपंच जंडियाला गुरु ने बताया कि आज सुबह लखविंदर जल्दी घर से निकले थे, क्योंकि कोर्ट में फाइल अधिक लगी थी लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने उन्हें घेर फायरिंग की। उनकी बाजू पर तीन गोलियां लगी हैं। मामला पुलिस में जाने के बाद पुलिस अब तहकीकात कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है और बारीकी से जांच करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वकील को किसने गोली मारी और उनका क्या कारण था। साथ ही उनके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है किसी तरह के फोन कॉल्स और धमकी भरे फोन आने की बात भी पूछी जा रही है।
- राजस्थान: भ्रष्टाचार आरोपों के बावजूद पूर्व RAS अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद भी मिल सकता है प्रमोशन, हाईकोर्ट ने खोला रास्ता
- छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न केस में बड़ा अपडेट: चैतन्यानंद ने वापस ली जमानत याचिका, बताई ये वजह
- Dabra में ब्लड बैंक की बड़ी लापरवाही: कचरे में फेंका एक दर्जन से ज्यादा रक्त बैग, SDM ने जांच के दिए आदेश
- दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे PM मोदी, कल देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की देंगे सौगात, धार्मिक पर्यटन को नई रफ्तार देगा बनारस
- SIR प्रक्रिया को लेकर प्रशासन सख्त: मतदाता सूची में फर्जी जानकारी देने वालों पर होगी कार्रवाई, BLO के कार्यों की होगी मॉनिटरिंग, अनियमितता पर लिया जाएगा तुरंत एक्शन

