पंजाब में लगातार माहौल खराब होता नजर आ रहा है. अपराध और अपराधी बैकअप फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु में सोमवार सुबह एक वकील पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी।
पीड़ित वकील लखविंदर सिंह को तीन गोलियां लगी हैं और उन्हें अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखविंदर सिंह अपने घर से अमृतसर कोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।

धुंआधार चलाई गोली
घायल वकील के भाई व पूर्व सरपंच जंडियाला गुरु ने बताया कि आज सुबह लखविंदर जल्दी घर से निकले थे, क्योंकि कोर्ट में फाइल अधिक लगी थी लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने उन्हें घेर फायरिंग की। उनकी बाजू पर तीन गोलियां लगी हैं। मामला पुलिस में जाने के बाद पुलिस अब तहकीकात कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है और बारीकी से जांच करने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वकील को किसने गोली मारी और उनका क्या कारण था। साथ ही उनके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है किसी तरह के फोन कॉल्स और धमकी भरे फोन आने की बात भी पूछी जा रही है।
- 48 घंटे में 81 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री साय ने कहा- बंदूक के नहीं, विकास के साथ है भविष्य
- परियोजनाओं की प्रगति को लेकर सीएस ने ली बैठक, अफसरों को किया निर्देशित, कहा- समय पर पूरा करें काम, ताकि आमजन को मिल सके फायदा
- भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है…अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, 2027 में सपा सरकार बनने पर कर दिया बड़ा वादा
- ठंड में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट मेथी मटर की पूरी, नाश्ते के लिए है परफेक्ट
- ‘अमेरिका ही हार रहा है…!’, EU के साथ भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर एक्सपर्ट ने ट्रंप को सुनाई खरी-खरी


